Agra News: भैरो बाबा मंदिर में भव्य फूल बंगला और विशाल भंडारा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

RELIGION/ CULTURE

आगरा: ताज नगरी आगरा न केवल अपनी विश्व प्रसिद्ध धरोहर ताजमहल के लिए जानी जाती है, बल्कि अपनी समृद्ध धार्मिक आस्था और परंपराओं के लिए भी प्रसिद्ध है। इसी क्रम में बुधवार को यमुना किनारे स्थित प्राचीन भैरो नाथ मंदिर (हाथी घाट) में भव्य फूल बंगला और विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।

मंदिर के प्रमुख पुजारी कन्हैया लाल ने विधि-विधान से भैरो बाबा का चोला चढ़ाकर हवन संपन्न कराया। पूजा-अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। विशेष रूप से भैरो बाबा के भंडारे का प्रसाद कुष्ठ आश्रम में भी वितरण के लिए भेजा गया, जिससे जरूरतमंदों तक भी प्रसाद पहुंचे।

पूरे आयोजन की व्यवस्था में भैरो बाबा के सेवक शंकर चौधरी, सतीश पंडित, वीरेंद्र, शीतल सिंह, सोनी चौधरी और जुगल किशोर शर्मा सहित अन्य भक्तों ने अहम भूमिका निभाई। दिनभर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही और “जय भैरो बाबा की” के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

रिपोर्टर- शीतल सिंह

Dr. Bhanu Pratap Singh