मुंबई (अनिल बेदाग): 90 के दशक की सुपरहिट रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म “रंगीला” एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार है। आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ की मुख्य भूमिकाओं वाली यह कल्ट क्लासिक फिल्म अब 4के एचडी क्वालिटी में दोबारा रिलीज़ की जा रही है। यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में एक बार फिर दर्शकों को उस सुनहरे दौर की याद दिलाएगी जब प्रेम, दोस्ती और सपनों की कहानी रंगों की तरह परदे पर बिखर जाती थी।
ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर “रंगीला” को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शक इसे “90s की नॉस्टेल्जिया राइड” कहकर अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं।
फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने इस मौके पर कहा, “तीन दशक बाद भी ‘रंगीला’ उतनी ही ताज़ा लगती है जितनी उस दिन जब यह पहली बार रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है।”
वहीं अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के सीईओ सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा, “हमारा मकसद ऐसी फिल्मों को फिर से जीवंत करना है जिन्होंने पीढ़ियों को आकार दिया। ‘रंगीला’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक फीलिंग है — जो हर दर्शक के दिल में बसती है।”
28 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही यह फिल्म सिर्फ़ पुराने दर्शकों के लिए नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को भी 90 के दशक के रंगीन सपनों, सुरीले गीतों और सादगी भरे सिनेमाई जादू से रूबरू कराएगी।
संगीत: ए. आर. रहमान | निर्देशक: राम गोपाल वर्मा | कलाकार: आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर, जैकी श्रॉफ
-up18News
- महिला सिपाही की संदिग्ध मौत: पापा, छुट्टी मिल गई है… मैं घर आ रही हूं,…कहने के कुछ घंटे बाद ही मिली दुखद खबर, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप - December 1, 2025
- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 37 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 65 लाख के इनामी थे शामिल - December 1, 2025
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025