आगरा: जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार शाम को महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर से आकर्षक डोले में विराजमान जगत जननी जानकी के साथ बैंड बाजों की भजन लहरियों पर प्रभु राम के स्वरूप जब अपने भाइयों सहित अलग-अलग घोड़ों पर भ्रमण करते हुए जनक मंच पहुंचे तो पूरी मिथिला नगरी में श्रद्धा, आस्था, स्वागत, दर्शन, आरती और पुष्प वर्षा का ऐसा अनवरत अनूठा सिलसिला चला कि हर कोई इस अलौकिक नजारे को मोबाइल में कैद करता नजर आया।
जनक मंच पहुंचने पर ड्रोन द्वारा प्रभु के स्वरूपों पर पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की गई। जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने शंखनाद किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, उनकी पत्नी मधु बघेल, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, विधायक जीएस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे ने स्वरूपों की मनोहर छवि की आरती उतारी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, रीनेश मित्तल और श्रुति सिन्हा ने किया।
इससे पहले महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर में तुलसी और सालिगराम के प्रतीकात्मक विवाह संस्कार द्वारा प्रभु राम और जगत जननी माँ जानकी का विवाह संपन्न हुआ। पंडित वेद प्रकाश प्रचेता ने वैदिक मंत्रोच्चारों से सात फेरों सहित विवाह की सभी रस्में पूर्ण करवाईं। आभूषण, फल, मेवा सुहाग का सामान, मिठाई, वस्त्र, दक्षिणा के लिफाफे आदि सामग्री के साथ सभी में फेरी डालने और कन्यादान लेने की होड़ लगी रही।
शाम को जनक मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया। सरला भारद्वाज के निर्देशन में सरस्वती विद्या मंदिर, कमला नगर के 30 छात्रों की भव्य प्रस्तुति मंगल भवन अमंगल हारी ने सभी का मन मोह लिया।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025