यूपी के अलीगढ़ में युवक ने की ममेरी बहन से किया निकाह, पहली बीबी को तीन तलाक़ देकर घर से निकाला, केस दर्ज

Crime





यूपी के अलीगढ़ में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर पीड़िता के रहते हुए उसके पति ने अपनी ममेरी बहन से दूसरी शादी कर ली। जिसके बाद आरोपी शौहर ने अपनी पहली पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इससे पहले पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया था। वहीं, पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला भुजपुरा का है, जहां पर पीड़िता ने अपने शौहर सद्दाम निवासी ग्राम ईशनपुर थाना महुआखेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि महिला का निकाह 21 अक्टूबर 2022 को सद्दाम के साथ हुआ था। लेकिन, पीड़िता के ससुराल वाले निकाह में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वे आए दिन दहेज में दो लाख रुपए और बाइक की मांग करते थे। जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसे 21 अप्रैल 2023 को उसे घर से मारपीट कर निकाल दिया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में है।

तीन तलाक बोलकर भाग गया आरोपी

पीड़िता का कहना है कि बीते दो अप्रैल को सद्दाम उसके घर पर आया। उनसे कहा, ‘मैंने अपनी ममेरी बहन से निकाह कर लिया है। तभी तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया। जब पत्नी ने तीन तलाक का विरोध किया तो आरोपी शौहर धमकी देते हुए भाग गया। फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सद्दाम समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। केस दर्ज करके आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द आरोपी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-साभार सहित




Dr. Bhanu Pratap Singh