Agra, Uttar Pradesh, India. मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में ताज महोत्सव के आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार यानी 18-27 फरवरी तक किया जाए। यदि इस दौरान विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तिथियां निर्धारित होती है तो उसके अनुरूप बदलाव किया जा सकता है। ताज महोत्सव हर साल 18-27 फरवरी तक होता है। कोरोना के चलते 2021 में आयोजन नहीं हो सका था।
शुरू कर दें तैयारी
आयुक्त ने सफल आयोजन के दृष्टिगत मेला स्थल व्यवस्था समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति, प्रचार प्रसार समिति, सुरक्षा एवं यातायात समिति, स्टाल आवंटन समिति, टिकट बिक्री लेखा समिति, कलाकार/शिल्पी आवासीय व्यवस्था समिति, टेंडर समिति, स्पांसर/संसाधन समिति बनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समिति में पूर्व में निर्धारित नाम के अतिरिक्त किसी को जोड़ना है तो संबंधित समिति के अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव भेजा जाय। उन्होंने नगर आयुक्त, उप निदेशक पर्यटन तथा उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि टेंडर आदि के साथ अन्य व्यवस्थाओं पर अभी से कार्यवाही प्रारम्भ कर दें, जिससे समय से व्यवस्थायें सुनिश्चित हो सकें।
सूरसदन, शिल्पग्राम तथा सदर बाजार में कार्यक्रम
बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व चयनित स्थल सूरसदन, शिल्पग्राम तथा सदर बाजार के अतिरिक्त यदि कोई और स्थान भी कार्यक्रम कराये जाने लायक हो तो उस पर भी विचार कर लिया जाय। श्री गुप्ता ने कहा कि थीम निर्धारण के लिए आमजन निर्धारित तिथि से एक सप्ताह के अंदर अपना आवेदन व थीम प्रस्तुत कर सकता है।
टिकट दर 50 रुपपे
बैठक में सुनिश्चित किया गया कि फूड स्टॉल व स्थानीय स्तर के शिल्पी उद्यमियों को स्थल आवंटन में शुल्क कम लिया जायेगा। टिकट दर 50 रुपये प्रति व्यक्ति होगी। विदेशी पर्यटक व 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टिकट फ्री रहेगा। महोत्सव के दौरान स्ट्रीट वेंडर पार्किंग के पास रहेंगे और वह अपना कूड़ादान रखेंगे, जिससे गंदगी न फैलने पाये। नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को बनाये रखा जाये, इसके लिए ड्यूटी निर्धारित की जायेगी। महोत्सव स्थल को आकर्षक बनाये जाने के लिए उद्यान विभाग द्वारा गमलों आदि की व्यवस्था की जाएगी।
शटल बस चलेगी
उक्त अवसर पर दर्शकों को आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए सिटी बस द्वारा शटल बस का संचालन किया जायेगा। श्री गुप्ता ने स्पष्ट किया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारी ए0सी0एम0 चतुर्थ, क्षेत्राधिकारी ताज तथा पर्यटन विभाग के नामित अधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण न होने पाये, इसका नियमानुसार पालन सुनिश्चित कराया जाय। बैठक में जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण राजेंद्र पेंसिया, मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन एवं उप निदेशक पर्यटन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh
- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में ‘कुलपति के वकील’ का अद्भुत विदाई समारोह, प्रो. आशुरानी ने कहा, “जग्गी जैसा कोई नहीं” - December 1, 2025
- Agra News: सड़क निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी! स्थलीय निरीक्षण पर भड़कीं महापौर, अधिकारियों से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी - December 1, 2025
- Agra News: धोखाधड़ी कर चांदी हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सवा दो किलो चांदी बरामद - December 1, 2025