आगरा। मोती कटरा में सवा सौ साल पुराना होली मेला मंगलवार (14 मार्च) को जुड़ेगा। इस मौके पर कृष्ण-बलदाऊ की भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
आयोजन समिति से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार राजीव दधीचि ने बताया कि शोभायात्रा सायंकाल छह बजे मोती कटरा (दाल सेवा वाला) चौराहा स्थित श्री दाऊजी महाराज मंदिर से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा हींग की मंडी पुलिया, शू मार्केट, मोती कटरा ट्रांसपोर्ट कंपनी रोड, मोती कटरा चौराहा, पटेल नगर, सावन कटरा, मोती कटरा हनुमान चौराहा होते हुए पुलिस चौकी काले खां तक जाएगी।
पुलिस चौकी काले खां से शोभायात्रा मोती कटरा हनुमान चौराहा होते हुए मोती कटरा (दाल सेवा वाला) चौराहा स्थित मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी। शोभायात्रा में दो घोड़ों की बग्गी में सवार कृष्ण-बलदाऊ चांदी के मुकुट धारण किए हुए होंगे।
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025
- कड़ाके की ठंड में इलाज की आस: एम्स के बाहर खुले आसमान तले मरीज़ और तीमारदार - December 31, 2025