अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शुक्रवार रात गाजर का हलवा खाने की वजह से पचास लोगो की तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में सभी लोगो को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डिडौली गांव के रहने वाले कुलदीप गुप्ता के पिता की बरसी कार्य़क्रम में गाजर का हलवा परोसा गया था। जिसे खाने की वजह से करीब पचास लोगो की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद बीमार लोगो ने प्राथमिक चिकित्सालय का रुख किया।
हालांकि देखते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए और थोड़ी देर में अस्पताल के बेड फूड प्वॉइजनिंग के शिकार लोगो की भीड़ से भर गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खाद्य विभाग की टीम भी पहुंच गई। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने खाने के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजा।
– साभार सहित
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025