आगरा। एत्मादपुर तहसील के नायब तहसीलदार ने एक महिला से अभद्रता के मामले अपनी गलती स्वीकार करते हुए महिला से माफी मांग ली है। तहसीलदार का माफी मांगते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वे किसी कारण से परेशान थे, इसलिए उनके मुंह से ऐसे शब्द निकल गए। उनके शब्दों से यदि किसी को ठेस पहुंची है तो वे उन शब्दों को वापस लेते हैं। नायब तहसीलदार ने यह भी कहा कि उनके भी घर में बहन-बेटियां हैं। मैं खुद को पब्लिक का सर्वेंट मानता हूं।
नायब तहसीलदार ने यह माफी तब मांगी जब बीते कल जब महिलाओं ने तहसील का घेराव किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल के नेतृत्व में महिलाएं ढोलक बजाते हुए और सिर पर मटकी रखकर तहसील पहुंचीं थीं। उन्होंने नायब तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
महिलाओं का आरोप था कि नायब तहसीलदार ने एक महिला को टारगेट करते हुए गलत शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे वे आहत हैं। राकेश बघेल ने कहा कि नायब तहसीलदार के अभद्र भाषा के प्रयोग से महिलाएं अपमानित महसूस कर रही हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
इधर भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र और भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी भी महिलाओं के समर्थन में पहुंचे और उन्होंने भी नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
महिलाओं और उनके समर्थकों ने नायब तहसीलदार की माफी को पर्याप्त नहीं माना है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जबकि उपजिलाधिकारी ने समस्या के निदान के लिए 10 दिन का समय मांगा है।
- Agra News: कलेक्ट्रेट में गूंजा ‘वंदे मातरम’; जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दिलाई संविधान की शपथ, अमर शहीदों को किया नमन - January 27, 2026
- परंपरा बनाम नया रूट: आगरा कांग्रेस के भारत माता जुलूस में उमड़ा जन-सैलाब, लेकिन अपनों ने ही उठाए सवाल - January 27, 2026
- सस्पेंड PCS अलंकार अग्निहोत्री से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की फोन पर बातचीत, बोले— धर्म के क्षेत्र में सरकार से बड़ा दायित्व देंगे - January 27, 2026