Agra, Uttar Pradesh, India. पुलिस हिरासत में हुई अरुण वाल्मीकि की मौत पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह की आगरा पुलिस से गहरी नाराजगी है। उन्होंने अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात के दौरान यब बात कही। साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हर मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया।
प्रो. बघेल उदयपुर और चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में थे। शुक्रवार को सुबह ७:३० बजे वे आगरा छावनी स्टेशन पर पहुँचे। वहां सी सीधे अरुण वाल्मीकि के निवास पुल छिंगा मोदी, लोहामंडी पहुंचे। उनकी माँ, भाई, पत्नी एवं अन्य परिजनों से इस दुखद हादसे के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

प्रोफेसर बघेल ने अरुण की असमय मौत पर गहरा दुःख जताया। पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यद्यपि मौत का कोई मुआवज़ा नहीं होता फिर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा तुरंत 10 लाख रुपये का चेक व एक परिजन को सरकारी सेवा का जो आश्वासन दिया है, उसके लिए मैं उनका धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। उन्होंने परिजनों एवं वहाँ उपस्थित लोगों से कहा कि मैं इस दुखद घड़ी में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूँ।
श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेसी लोगों को तो हर मामले में राजनीति सूझती है। प्रियंका गांधी को अगर परिवार को कुछ देना ही था तो अभी देकर जातीं, मात्र घोषणा तो वे हर जगह कर के आती हैं। हाथरस के चंदपा कांड में भी उन्होंने घोषणाओं की झड़ी लगा दी थी परंतु परिणाम कुछ नहीं रहा।
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराऊँगा। डेढ़ घंटे आगरा रुक कर प्रो. बघेल 9 बजे आगरा कैंट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनके साथ भाजपा नेता दिगम्बर सिंह धाकरे, पार्षद हेमंत प्रजापति, राजा वाल्मीकि एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
- वेदांत पैरा जूडो एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चमक बिखेरी - March 10, 2025
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025