आगरा:- महिला अपने घर से जेवर और नगदी लेकर रफूचक्कर हो गई। अगले दिन दवाई लेने गए पति के साथ उसके साडू ने रास्ते मे रोककर मारपीट करते हुए धमकी देकर भाग गया। घटना के बाद से पीड़ित काफी भयभीत है। मामले में लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना एत्मादपुर के मॉडल स्कूल के पास रहने वाले मोनू पुत्र स्व: तेज सिंह की पत्नी गुरुवार को घर से जेवर और नगदी लेकर अपने जीजा के संग रात 8:30 बजे फरार हो गई। अगले दिन पीड़ित दवाई लेने रामबाग गया हुआ था। रास्ते मे उसे उसके साडू रंजीत पुत्र रक्षपाल घेरकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घटना के बाद से पीड़ित काफी भयभीत है और उसे अपनी जान का खतरा भी बना हुआ है।
मामले में पीड़ित मोनू द्वारा कोतवाली पर लिखित में शिकायत दी गई जिसके आधार पर एत्मादपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025