आगरा: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस एवं दुर्गा अष्टमी के अवसर पर पुलिस ने झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाली बालिकाओं का कन्या पूजन कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सदर तहसील के सामने झुग्गी झोपड़िया में रहने वाले परिवार लोगों के मकान दुकान पर नींबू मिर्च बांधकर नजर उतारने का काम करते हैं। बच्चे भिक्षावृत्ति करते हैं। इनमें से कुछ बच्चे पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं।
इन बच्चों ने चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस के मार्गदर्शन में पुलिस के साथ कन्या पूजन कर उन्हें भोजन कराया। मानव तस्करी निरोधक थाना प्रभारी हेमलता ने बालिकाओं को तिलक लगाकर चुनरी उढ़ाई और उनको अपने हाथ से भोजन कराया। मिठाई खिलाई।
समुदाय के बच्चों में शेर अली खान दानिश और राशिद ने कन्याओं के परात में पैर धोए और उनका पूजन किया। थाना प्रभारी ने बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और आत्मसम्मान के साथ जीने की लिए प्रेरित किया। कहा कि ऐसे बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है।
चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस ने कहा की झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले बच्चों का पुलिस के प्रति भय निकालना जरूरी है। समय-समय पर इन बच्चों का पुलिस के साथ संवाद कराया जाएगा। यह बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। धीरे-धीरे समाज की परंपराओं को भी अपना रहे हैं। समाज को भी इन्हें खुले मन से स्वीकार करना चाहिए।
थाना प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल चालक प्रवीण कुमार, कांस्टेबल विवेक बालियां एवं विष्णु आदि मौजूद रहे।
- योगी सरकार ने 6 IAS अफसरों की जिम्मेदारी बदली; नगेंद्र प्रताप आगरा के नए मंडलायुक्त नियुक्त - January 31, 2026
- आगरा के नामी ‘पिंच ऑफ स्पाइस’ पर ₹55,000 का जुर्माना; सर्विस चार्ज के नाम पर वसूली और बदसलूकी पड़ी महंगी - January 31, 2026
- आगरा में ऑपरेशन ‘क्लीन’ शुरू: यमुनापार के 33 शातिर अपराधी पुलिस की रडार पर; खुद कमिश्नर संभाल रहे कमान - January 31, 2026