यूपी में दर्दनाक हादसा, रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे पति-पत्नी व ढाई साल के बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे पति-पत्नी और ढाई साल के बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर आला अधिकारी पहुंच रहे हैं।
इंटरनेट मीडिया के इंस्टाग्राम नेटवर्क पर रील बनाने का शौक पति-पत्नी और उनके दुधमुंहे बच्चे के लिए जानलेवा बन गया। रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे सीतापुर के लहरपुर कस्बे के रहने वाले इस दंपति व उसके दो साल के बेटे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया।
रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे रील
यह परिवार पड़ोसी जिला सीतापुर के लहरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था जो हरगांव के पास क्योटी गांव में लगे चालीसवें के मेले में आया था। जहां से बुधवार की सुबह वह अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रेलवे ट्रैक पर बने पुल पर रील बना रहा था।
साभार सहित
- Agra News: वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता का किया सम्मान, गूंजे ढोल और हुई आतिशबाजी - November 3, 2025
- Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया झूठ का पर्दाफाश, भाई पर हत्या का लगा आरोप निकला झूठा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत - November 3, 2025
- जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 13 की मौत — आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल - November 3, 2025