पुरुष रेसलिंगः अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक के लिए हासिल किया कोटा

SPORTS

भारत के अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक के लिए पुरुष रेसलिंग में पहला कोटा हासिल कर लिया है. अमन सहरावत ने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग का कोटा हासिल किया. इससे पहले पांच महिला पहलवान पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी हैं.

विश्व कुश्ती ओलंपिक क्वालिफायर की 57 किलोग्राम कैटेगरी के सेमीफाइनल में अमन सहरावत ने उत्तर कोरिया के पहलवान को 12-2 से हराया. हालांकि 86 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के दीपक पूनिया पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने से चूक गए. टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले रवि दहिया और बजरंग पूनिया पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल नहीं कर पाए हैं.

विनेश फोगाट और अंशू मलिक को पेरिस ओलंपिक का कोटा मिल चुका है.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh