ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के महत्वाकांक्षी रवांडा बिल को औपचारिक तौर पर मंज़ूरी मिल गई है. ये बिल ब्रिटेन के निचले सदन यानी हाउस ऑफ़ कॉमन्स में पास हो गया था लेकिन ऊपरी सदन (हाउस ऑफ लॉर्ड्स) में अटका हुआ था. अब हाउस ऑफ लॉर्ड्स ने भी विधेयक को पास कर दिया है. शाही परिवार की मंज़ूरी के बाद ये विधेयक क़ानून बन जाएगा.
रवांडा क़ानून के ज़रिए ब्रिटेन सरकार अपने यहां शरण लेने वाले कुछ लोगों को मध्य अफ़्रीकी देश रवांडा भेजेगी.
इस विधेयक की विपक्षी पार्टियों ने जमकर आलोचना की लेकिन कई दौर की बहस के बाद आख़िरकार सोमवार रात विपक्ष ने अपनी आपत्तियां वापस ले लीं और बिल पास हो गया.
पीएम सुनक ने कहा कि रवांडा के लिए पहली उड़ान 10 से 12 सप्ताह के भीतर रवाना की जाएगा.
ब्रिटेन सरकार का कहना है कि रवांडा विधेयक का उद्देश्य ब्रिटेन में इंग्लिश चैनल के रास्ते अवैध रूप से आने वाले शरणार्थियों को रोकना है.
गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली ने कहा कि विधेयक पास होना “शरणार्थियों को रोकने की हमारी योजना में ऐतिहासिक क्षण है.”
ब्रिटेन सरकार की इस योजना पर नवंबर 2023 में उस समय रोक लगी जब यूके की सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से रवांडा योजना को ग़ैर-काननी बताया था.
इसके बाद ब्रिटेन की सरकार ने इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए नया विधेयक संसद में रखा था.
-एजेंसी
- पहलगाम हमले का कश्मीर टूरिज्म को लगा तगड़ा झटका, पर्यटक धड़ाधड़ कैंसिल करा रहे बुकिंग - April 24, 2025
- Agra News: मोबाइल तोड़ने पर आहत हुई बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम, फांसी लगाकर दी अपनी जान - April 24, 2025
- तीरंदाजी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए पूर्व ओलंपियन के साथ वेदांता की साझेदारी - April 24, 2025