देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड ने कीमतों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल पर आ गया है. अप्रैल की बात करें तो देश की राजधानी में 10 फीसदी और मौजूदा साल में 16 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है.
देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड के दाम 75 हजार रुपए से ज्यादा हो चुके हैं. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतें 75 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा हो सकती है. अगर बात देश के वायदा बाजार की बात करें तो गोल्ड की कीमतें 73 हजार रुपए से नीचे गए हैं.
दूसरी ओर विदेशी बाजारों में गोल्ड स्पॉट के दाम 2400 डॉलर प्रति ओंस के करीब पहुंच चुके हैं. जानकारों की मानें तो ईरान—इजरायल वॉर के बीच निवेशकों ने गोल्ड को सेफ हैवन के तौर पर देखना शुरू कर दिया है. जबकि डॉलर इंडेक्स 106 अंकों से ऊपर पहुंच गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अप्रैल के महीने में गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं और अप्रैल के महीने में गोल्ड की कीमतों में कितना इजाफा देखने को मिल चुका है.
दिल्ली में रिकॉर्ड लेवल पर दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोना 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चला गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि दिल्ली में सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 74,100 रुपए के फ्रेश लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है.
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 86,600 रुपये प्रति किलोग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में मजबूती के संकेतों के बीच दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी. यह पिछले बंद भाव से 400 रुपये अधिक है.
– एजेंसी
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025