रायबरेली। केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को रायबरेली पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कहना है कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं।
अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी खुद को वायनाड के लिए ईमानदार बताते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जानते हैं कि गांधी परिवार अमेठी से चुनाव लड़ने आएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र के 19 लाख नागरिकों को राशन भेजा, अगर गांधी परिवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ है तो ये 19 लाख जिन नागरिकों को मुफ्त राशन मिल रहा है, गांधी परिवार इन परिवारों को क्या कहेगा?
अमेठी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड को अपना परिवार बताया है। कल एक कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड को चुना है क्योंकि राहुल का कहना है कि वायनाड के लोग अधिक वफादार हैं तो अमेठी की वफादारी के बारे में क्या?’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में भीतरी कलह जगजाहिर है और वहीं कुछ नेता राहुल गांधी को निपटाना चाहते हैं। राहुल अमेठी से लड़ने आयेंगे तो फिर हारेंगे।
-एजेंसी
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025