बीजेपी की वरिष्ठ नेता और यूपी के सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने पीलीभीत से बेटे वरुण गांधी को पार्टी टिकट न दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर की अपनी दस दिन की यात्रा के दौरान मेनका गांधी ने कहा कि वो बीजेपी में रहकर काफ़ी खुश हैं.
मेनका गांधी ने कहा,”मैं बीजेपी में हूं और इसे लेकर काफी खुश हूं. मैं अमित शाह, पीएम मोदी और नड्डा जी को टिकट के लिए धन्यवाद देती हूं. टिकट का ऐलान काफी देर से हुआ था इसलिए ये दुविधा थी कि मैं कहां से लड़ूं.
पीलीभीत से या सुल्तानपुर से. पार्टी ने जो फैसला लिया उससे मैं खुश हूं.”
उनसे पूछा गया कि वरुण गांधी अब क्या करेंगे. इस सवाल पर उन्होंने कहा, ”उन्हीं से पूछिए कि वो क्या करना चाहेंगे. हम इस पर चुनाव के बाद विचार करेंगे. अभी समय है.”
उन्होंने कहा, ”मैं सुल्तानपुर आकर खुश हूं क्योंकि यहां से कोई भी सांसद दोबारा चुनाव नहीं जीता है.”
टिकट मिलने के बाद वो सुल्तानपुर पहली बार आई थीं. अपनी दस दिवसीय यात्रा के दौरान वह अपने लोकसभा क्षेत्र के 101 गांवों का दौरा करेंगी.
-एजेंसी
- Agra News: ताजमहल के अंदर शिव तांडव स्तोत्र का वीडियो वायरल, बाल विदुषी लक्ष्मी बोलीं—यह तेजोमहालय… - November 4, 2025
 - ग्रेटर नोएडा: स्पेशल बच्चों के लिए चलाया गया प्लेसमेंट ड्राइव, 28 छात्रों को मिला रोजगार का अवसर - November 4, 2025
 - धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, हवा ‘बेहद खराब’, सीपीसीबी ने जारी किया अलर्ट - November 4, 2025