वोटर्स को जागरूक करने के लिए आयुष्मान खुराना अपने लेटेस्ट वीडियो के साथ लोगों में चुनाव को लेकर जागरुकता बढ़ाने और वोट देने की अपील लेकर हाजिर हो चुके हैं।
2024 के लोकसभा चुनावों में युवाओं से मतदान करने का आग्रह करने के लिए भारत के चुनाव आयोग द्वारा यूथ आइकन आयुष्मान खुराना को चुना गया। अब आयुष्मान खुराना लोगों से वोट की अपील करते दिख रहे हैं। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल से आयुष्मान का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया गया है।
इस वीडियो में यूथ आइकन आयुष्मान खुराना लोगों से मतदान करने का आग्रह करते दिख रहे हैं। आयुष्मान खुराना को भारत के चुनाव आयोग ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में युवाओं से मतदान करने के लिए लोगों को अपील और जागरूक करने के लिए चुना है। इस अभियान के जरिए आयुष्मान हमारे देश के युवाओं से अनुरोध करेंगे कि वे आगे आएं और संसद में हमारे देश के अगले नेताओं को चुनने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करें।
आयुष्मान ने कहा, एक ही रीजन काफी है वोट डालने के लिए
इस वीडियो में आयुष्मान वोट न देने के ढेरों बहानों पर चर्चा करते दिख रहे हैं। वह कहते नजर आ रहे हैं कि लोग सोचते हैं कि एक वोट न डालने से क्या होगा। वह कहते हैं, ‘101 बहाने हैं वोट न डालने के, पर एक ही रीजन काफी है वोट डालने के लिए और वो है हमारी रिस्पॉन्सिबिलिटी, देश और हमारे फ्यूचर के लिए।’
-एजेंसी
- Agra News: टूटी थीं पसलियाँ, थम रही थीं साँसें…पर जिंदा थी उम्मीद, एस.एन. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर दिया नया जीवन - March 26, 2025
- रेप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी असंवेदनशील, सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर लगाई रोक - March 26, 2025
- ओडिशा: वेदांत एल्युमीनियम ने क्षय रोग जागरूकता के लिए ‘निक्षय मित्र वाहन’ की शुरुआत की - March 26, 2025