बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉप की फिल्म ‘रैंबो’ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ‘पठान’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्म बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस में इसे बनाया जाना था और रोहित धवन इसके डायरेक्टर होते, लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें बताया जा रहा है कि ये फिर से पोस्टपोन हो गई है। इसे अप्रैल 2024 में रिलीज किए जाने की तैयारी थी। आइये जानते हैं कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है!
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक Tiger Shroff की ‘रैंबो’ बजट इश्यू के कारण फिर से पोस्टपोन हो गई है। इस फिल्म को लेकर कोई भी काम शुरू करने से पहले जियो स्टूडियोज ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज का इंतजार कर रहा है। ऐसा क्यों? आइये बताते हैं।
दरअसल, ‘Rambo’ का बजट (जोकि 150 करोड़ रुपये अनुमानित है) ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की परफॉर्मेंस के आधार पर रिवाइज्ड किया जाएगा, इसके रिलीज के बाद प्रोडक्शन शुरू होगा। Bade Miyan Chote Miyan सभी स्टेकहोल्टर्स के लिए बहुत अहम है। इसका रिजल्ट ‘रैंबो’ के लिए अगला कदम निर्धारित करेगा।
एक्शन-थ्रिलर मूवी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है और इसे जैकी भगनानी, वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहता के पूजा एंटरटेनमेंट और AAZ के बैनर तले मिलकर प्रोड्यूस किया है। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रॉनित बोस रॉय भी नजर आएंगे। ये 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
इन फिल्मों में नजर आएंगे टाइगर
टाइगर को जगन शक्ति के प्रोजेक्ट में देखा जाएगा, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। इसके अलावा वो सिंघम अगेन में एसीपी सत्या पटनायक के रोल में हैं।
-एजेंसी
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025
- Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर - August 21, 2025