नई दिल्ली। मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने यूसीसी पर कहा कि चुनावी और वोट पोलराइजेशन के लिए यूसीसी लाया जा रहा है। अगर ये कानून कुरान शरीफ के खिलाफ है तो हम विरोध करेंगे। हम कुरान शरीफ को मानेंगे, यूसीसी कानून को नहीं।
बतातें चलें कि उत्तराखंड विधानसभा में आज मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में समान नागरिक संहिता का विधेयक पेश कर दिया है। यूसीसी बिल सदन में पेश किए जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। लंच के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने की उम्मीद है।
देहरादून में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश किए जाने के बाद विधानसभा के अंदर विधायकों ने ”वंदे मातरम और जय श्री राम” के नारे लगाए। सदन की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार सवालों से बचना चाहती है। सरकार यूसीसी पर कुछ छिपा रही है। सरकार सवालों का सामना नहीं कर सकती है इसलिए सरकार जल्दीबाजी कर रही है।
-एजेंसी
- Agra News: मोबाइल तोड़ने पर आहत हुई बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम, फांसी लगाकर दी अपनी जान - April 24, 2025
- तीरंदाजी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए पूर्व ओलंपियन के साथ वेदांता की साझेदारी - April 24, 2025
- Agra News: आगरा व्यापार मंडल ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जताया आक्रोश, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - April 24, 2025