ईरान की सरकार ने भारत के नागरिकों के लिए कुछ विशेष परिस्थितियों में वीज़ा की अनिवार्यता को ख़त्म कर दिया है. नए नियम 4 फ़रवरी से मान्य हैं.
इस संबंध में ईरान ने जो शर्तें बताई हैं वे ये हैं:
सामान्य पासपोर्ट के साथ कोई भी भारतीय हर छह महीने के अंतराल पर बिना वीज़ा के अधिकतम 15 दिनों के लिए ईरान जा सकता है. हालांकि, ये 15 दिनों की समयावधि आगे नहीं बढ़ेगी.
बिना वीज़ा के सिर्फ़ वे ही भारतीय ईरान जा सकते हैं, जो यहाँ घूमने के मकसद से पहुंचेंगे.
अगर कोई भारतीय लंबे समय के लिए ईरान में रहना चाहता है या फिर छह महीने के अंदर कई बार इस मुल्क़ का दौरा करना चाहता है या फिर उसे किसी अन्य तरह के वीज़ा की ज़रूरत है, तो वे भारत में ईरानी दूतावास से ज़रूरी वीज़ा हासिल कर सकते हैं.
वीज़ा की अनिवार्यता ख़त्म करने का ये नियम सिर्फ़ उन भारतीयों के लिए है जो हवाई मार्ग से ईरान की सीमा में प्रवेश करेंगे.
-एजेंसी
- Agra News: महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान ने सुनी धरने पर बैठी दस वर्षीय बेटी की पुकार, शराब ठेके का स्थान बदलने का अफसरों को निर्देश - April 19, 2025
- अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने खोले फिल्मी दुनिया के राज, कहा- कास्टिंग काउच और नेपोटिज्म गंभीर समस्या - April 19, 2025
- Agra News: पुलिस की अभिरक्षा से मोबाइल फोन लुटेरा फरार, महकमे में मचा हड़कंप - April 19, 2025