अमेरिका की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को लेखिका ई जीन कैरल की मानहानि के मुकदमे में 8.33 करोड़ डॉलर का हर्जाना देने को कहा गया है.
उन पर राष्ट्रपति रहते कैरल की मानहानि करने का आरोप था. ज्यूरी ने इस मानहानि मामले में फै़सला सुनाते हुए कहा है कि उन्हें कैरल को भावानात्मक तौर पर चोट पहुंचाने और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए हर्जाने के तौर पर 1.83 करोड़ डॉलर देने होंगे. इसके अलावा 6.50 करोड़ डॉलर दंड के तौर पर देने होंगे.
कैरल ने फै़सले के बाद कहा कि यह हर उस ‘बुली’ के लिए बड़ी हार है जो महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. वहीं ट्रंप ने फै़सले को ‘बिल्कुल हास्यास्पद’ करार दिया है.
शुक्रवार को मुकदमे की कार्रवाई के दौरान ट्रंप कोर्ट में मौजूद थे, लेकिन फै़सला सुनाए जाने के वक़्त वो वहां नहीं थे.
इससे पहले के सिविल फ्रॉड केस में एक ज्यूरी ने पाया था कि कैरल का यौन उत्पीड़न हुआ था.
लेकिन ये केस कैरल के बारे में 2019 में की गई ट्रंप की टिप्पणियों से जुड़ा था. सोशल मीडिया पर उन्होंने लगातार कैरल को निशाना बनाया था.
-एजेंसी
- गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर आगरा में सजेगा भव्य कीर्तन समागम, श्रद्धा और उल्लास से गूंजेगा गुरुवाणी का संदेश - November 4, 2025
 - Agra News: बल्केश्वर में यमुना तट को मिलेगा नया स्वरूप, 7.21 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य घाट - November 4, 2025
 - Agra News: स्वस्थ और संस्कारित पीढ़ी के लिए आगरा में शुरू हुई ‘गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम सेवा’ - November 4, 2025