नोएडा ( उत्तरप्रदेश ) । नोएडा में जिम ट्रेनर सूरज की हत्या के आरोप में शूटर धीरज और अरुण अरेस्ट हुए हैं। सूरज का भाई प्रवेश मान फिलहाल दिल्ली जेल में बंद हैं। जिसकी दुसरे गैंग लीडर कपिल मान से दुश्मनी चल रही थी । एक 100 गज का प्लाट भी लड़ाई की वजह बना है। दोनों पक्षो के कई लोग अब तक गोलियों का शिकार बन चुके हैं। बदमाशों के पास से एक अवैध पिस्टल और थार गाडी भी बरामद की गई हैं।
घटना नोएडा की कोतवाली सेक्टर 39 की है जहां कार के अंदर बैठे जिम ट्रेनर सूरजभान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बदमाशों की संख्या 5 बताई गई हैं जिन्होंने 9 राउंड फायरिंग की।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- वेब सीरीज़ ‘कपाट’ से नई उड़ान भरने को तैयार अभिनेता कन्हैया यादव - November 4, 2025
- 7 नवंबर से खुलेगा पाइन लैब्स का आईपीओ, विदेशी विस्तार और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए कंपनी जुटाएगी पूंजी - November 4, 2025
- मधुरिमा तुली का डेनिम लुक बना फैशन स्टेटमेंट, रेड हील्स और सादगी भरे अंदाज़ से जीता दिल - November 4, 2025