पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि ‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ खुले दिल से सीट बंटवारे पर बात करेंगे, लेकिन अगर बातचीत असफल रहती है तो हम अकेले चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं।’ लोकसभा में टीएमसी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि ‘स्थानीय कांग्रेस नेता सीट बंटवारे पर क्या सोच रहे हैं, इसका कोई मतलब नहीं हैं क्योंकि इसका अंतिम फैसला दोनों पार्टियों का शीर्ष नेतृत्व ही करेगा।’
अधीर रंजन चौधरी के बयान पर टीएमसी ने दी प्रतिक्रिया
सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा ‘हमारी नेता ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि कांग्रेस के लिए हमारा दिल खुला है। अब वह क्या करेंगे, यह उन पर है। पश्चिम बंगाल में जो भी होगा, वह सोनिया गांधी और ममता बनर्जी ही तय करेंगी।’ टीएमसी की तरफ से यह बयान ऐसे समय आया है, जब हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी टीएमसी के आगे सीटों के लिए भीख नहीं मांगेगी। एक अन्य टीएमसी नेता ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर बताया कि पार्टी राज्य में गठबंधन के लिए सहमत है लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो अकेले चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीएमसी राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से चार सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ने पर विचार कर रही है।
बंगाल में गठबंधन को लेकर संशय के हालात
पश्चिम बंगाल में गठबंधन को लेकर आशंका के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल, ममता बनर्जी ने अपने एक बयान में टीएमसी के साथ कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के गठबंधन का प्रस्ताव दिया था लेकिन सीपीआई(एम) ने तुरंत ममता बनर्जी के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी इसकी आलोचना की थी। बाद में ममता बनर्जी ने दोनों पार्टियों पर भाजपा से साठगांठ करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बंगाल में भाजपा को टक्कर टीएमसी ही दे सकती है। अब दोनों पार्टियों के बीच हो रही ताजा बयानबाजी से भी गठबंधन पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं।
– एजेंसी
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025