Agra News: देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप व भांग के 832 दुकानों के लिये 748 आवेदन किया – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप व भांग की 832 दुकानों के लिये 748 आवेदन

Crime

 

वर्ष 2023-24 के नवीनीकरण करने की प्रक्रिया 07 फरबरी को हुई समाप्त

आगरा। आबकारी विभाग ने फुटकर बिक्री की देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप व भांग के अनुज्ञापनों के वर्ष 2023-24 के नवीनीकरण करने की प्रक्रिया 07 फरबरी को समाप्त हो गई है। जिसमे 832 दुकानों के लिये 748 वर्तमान अनुज्ञापियों द्वारा ऑनलाइन ई-लाटरी पोर्टल पर आवेदन किया गया है ।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्बिवेदी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में आगरा जनपद में देशी शराब की कुल 329 दुकानें है । जिसके लिए 315 लोगो ने आवेदन किया है, वहीँ विदेशी मदिरा की 247 दुकानों के लिये 200 लोगों ने आवेदन किया है ।इसके अलावा बियर की 197 दुकानों के लिये 183 लोगों के आवेदन आये है। 24 मॉडल शॉप के लिये 22 आवेदन आये हैं। इसके अलावा भांग की 34 दुकानों के लिये 28 लोगों ने आवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 831 दुकानों के सापेक्ष 748 दुकानों के वर्तमान अनुज्ञापियों द्वारा ऑनलाइन ई-लाटरी पोर्टल पर निर्धारित प्रोसेसिंग फीस जमा करते हुये नियमानुसार आवेदन किया गया था ।
जिसमें कुल रु0 5.63,32,33,148/- (रु० पांच सौ तिरेसठ करोड़ बत्तीस लाख तैंतीस हजार एक सौ अड़तालीस मात्र) राजस्व प्राप्त हुआ। नवीनीकरण से अवशेष कुल 83 मंदिरा दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के प्रथम चरण दिनांक 20 फरबरी को अपरान्ह 12:00 बजे से दिनांक 24 फरबरी सायं 05:00 बजे तक https://upexciseelottery.gov.in/ पर किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की ई-लाटरी दिनांक 28 फरबरी को जिलाधिकारी के समक्ष निर्धारित स्थल पर की जायेगी। शेष रिक्त दुकानों पर भारी संख्या में आवेदन पत्र आने की सम्भावना है। जिसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी https://upexciseelottery.gov.in/ https://agra.nic.in/ कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी आगरा एवं क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों से प्राप्त की जा सकती है।

Dr. Bhanu Pratap Singh