रफाह। अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की चेतावनी के बावजूद इस्राइली सेना ने गाजा के दक्षिणी शहर रफाह पर हवाई हमले किए। फलस्तीनी स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि रफाह में विस्थापित लोगों के लिए बने तंबुओं पर इस्त्राइल के हवाई हमलों में 45 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अब भी मलबे में फंसे हैं। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जबकि कई लोग हमले में घायल हुए हैं।
सोनवार तड़के हुए ये हवाई हमले उत्तरी गाजा से विस्थापित लोगों के शिविरों पर हुए। रविवार शाम से शुरू हुए इन हनलों से पहले वैश्विक अदालत (आईसीसी) ने इस्त्राइल को रफाह में सैन्य कार्रवाई रोकने के आदेश दिए थे।
इस माह की शुरूआत में इस्राइली हमले से पहले तक रफाह में गाजा की आधी से ज्यादा आबादी ने शरण ली हुई थी। इलाके में हजारों लोग अब भी रह रहे हैं जबकि बहुत से लोग यहां से भाग निकले हैं। सबसे बड़े हवाई हमले की फुटेज से इलाके में भारी तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है।
इस्राइली सेना ने हमले की पुष्टि की और कहा कि उसने हमास के एक ठिकाने को निशाना बनाया और इसमें हमास के दो आतंकी भी मारे गए। सेना ने बताया कि वह नागरिकों को हुई क्षति की जांच करेगी। इस्राइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट को यहां तेज होते अभियान की जानकारी दी गई।
फलस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसायटी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस्राइली सेना के हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
- शरद कुमार गुप्ता संग कीजिए 9500 किलोमीटर की चार धाम रामेश्वरम, जगन्नाथ पुरी, द्वारिकाधीश और बद्रीनाथ के साथ 24 तीर्थों की यात्रा - December 8, 2024
- Agra News: सीएमओ ने नौ माह के करन को पोलियो की खुराक पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ - December 8, 2024
- पुष्पा 2 की आंधी में पत्ते की तरह बिछ गईं फिल्में, कमाई ने बनाया नया रिकॉर्ड - December 8, 2024