रूस ने यूक्रेन के दावे को पूरी तरह बकवास करार दिया

रूस ने यूक्रेन के दावे को पूरी तरह बकवास करार दिया

INTERNATIONAL


रूस ने उन अटकलों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि रूस आने वाले दिनों में यूक्रेन पर ‘पूरा-हमला’ यानी चौतरफ़ा युद्ध की घोषणा कर देगा. रूस ने इस दावे को पूरी तरह से ‘बकवास’ क़रार दिया है.
हालांकि दो महीने से अधिक समय से जारी यूक्रेन हमले को भी रूस ‘युद्ध’ मानने से इंकार करता रहा है.
रूस यूक्रेन पर अपने जारी हमले को विशेष सैन्य अभियान बताता है. लेकिन पश्चिमी देशों के अधिकारियों का अनुमान है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 9 मई को विक्ट्री-परेड के दिन सैन्य कार्रवाई को बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने यह स्पष्ट किया है कि ‘इन अफ़वाहों में कोई सच्चाई नहीं’ है.
ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने बीते सप्ताह कहा था कि विक्ट्री परेड के दिन यूक्रेन में नए सिरे से सैन्य कार्रवाई की घोषणा की जा सकती है.
एलबीसी रेडियो से उन्होंने कहा था, “मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा और मुझे इस संबंध में कोई जानकारी भी नहीं है. इस संबंध में जो भी स्पष्ट होना है वो आने वाली मई की तारीख़ को साफ़ हो जाएगा.”
कई रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि वार्षिक परेड के दिन मॉस्को दक्षिणी यूक्रेन के मारियुपोल में अतिरिक्त सैन्य कार्रवाई की भी योजना बना रहा है.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इन बातों पर विराम लगाने की कोशिश की है, जिसमें कहा जा रहा था कि रूस 9 मई को यूक्रेन के ख़िलाफ़ पूरी तरह से जंग छेड़ देगा. नौ मई 1945 को ही रूस को नाज़ी जर्मनी पर फतह हासिल हुई थी लेकिन ख़बरें हैं कि रूस उस दिन मारियोपोल में विजय दिवस के समारोह का आयोजन कर सकता है.
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh