एआई के प्रचलन में आने के बाद डीपफेक वीडियो के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, भारत में कई जानी-मानी हस्तियां डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के डीपफेक वीडियो मामले में लखनऊ के साइबर थाने में 2 एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक, डीपफेक वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ का चेहरा इस्तेमाल करके दवा खरीदने की अपील की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने फेसबुक हेडक्वार्टर से जानकारी मांगी है। बताया जा रहा है कि एआई की मदद से साइबर अपराधियों ने डीपफेक वीडियो के जरिये डायबिटीज की दवा का प्रचार करवा दिया। एक अन्य वीडियो में सीएम योगी से एक अन्य दवा खरीदने की भी अपील करवायी गयी है।
इस मामले में पुलिस की दो टीमें इन मामलों की जांच में जुटी हुई है, फेसबुक के दो अकाउंट की जानकारी मांगी गयी है। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सामने आ चुका है, जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था।
-एजेंसी
- गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर आगरा में सजेगा भव्य कीर्तन समागम, श्रद्धा और उल्लास से गूंजेगा गुरुवाणी का संदेश - November 4, 2025
 - Agra News: बल्केश्वर में यमुना तट को मिलेगा नया स्वरूप, 7.21 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य घाट - November 4, 2025
 - Agra News: स्वस्थ और संस्कारित पीढ़ी के लिए आगरा में शुरू हुई ‘गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम सेवा’ - November 4, 2025