Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र में स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह (किशोर) से जंगले की ग्रिल तोड कर 14 बाल कैदी फरार हो गए । 14 किशोर अपराधियों के फरार होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में किशोर अपराधियों की तलाश शुरू की गई काफी खोजबीन एव चैकिंग के बाद 7 किशोर अपराधियों को बरामद कर लिया गया है। सात अन्य की तलाश जारी है।
पहले भी हो चुके हैं फरार
राजकीय बाल संप्रेषण गृह में कैदियों के फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते कई बार किशोर अपराधी फरार हो चुके हैं । जिला प्रशासन द्वारा बाल संप्रेषण गृह में पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध न होने के कारण आए दिन इस प्रकार की घटनाएं घटित होती रहती हैं। फरार हुए कैदियों में कई गम्भीर अपराधों में लिप्त होने के कारण निरुद्ध थे ।
क्या कहते हैं एसएसपी
इस बारे में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना है कि राज्य के राजकीय किशोर संप्रेषण गृह में 14 किशोर अपराधी फरार हो गए थे। चेकिंग के बाद सात किशोर अपराधियों को बरामद कर लिया गया है। अन्य की तलाश के लिए सघन चेकिंग की जा रही है ।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024