वर्ड कप में गेंदबाजी से धूम मचाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल शमी के गांव सहसपुर अलीमगर में एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी और मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अफसरों की एक टीम इंडियन टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में पहुंची थी। इसके पीछे उद्देश्य यह बताया गया है कि शमी की तर्ज पर उनके गृहनगर में अन्य लोगों को प्रेरणा मिल सके। इसी के तहत गांव में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन की तलाश में अधिकारी पहुंचे थे। अमरोहा में 17 एकड़ जमीन पर स्टेडियम बनाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अली नगर में मिनी स्टेडियम बनाने का प्रपोजल शासन को भेजा जा रहा है। साथ में गांव में ओपन जिम का प्रस्ताव है। शासन द्वारा बीस मिनी स्टेडियम बनाने का निर्देश थे, जिसमें अमरोहा भी शामिल था। जिसे अब चयनित कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए योगी सरकार ने हर गांव में मिनी स्टेडियम बनाने की पहल की थी। मैदान में ओपेन जिम समेत अन्य व्यवस्थाएं भी दी जानी हैं, जिससे कि खिलाड़ी वहां प्रैक्टिस कर सकें।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025