योगी सरकार धार्मिक नगरी के सर्वांगीण विकास को कटिबद्धः श्री कांत शर्मा

BUSINESS ENTERTAINMENT HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। सूबे के ऊर्जामंत्री श्री कांत शर्मा का कहना है कि योगी सरकार धार्मिक नगरी के सर्वांगीण विकास को कटिबद्ध है। यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को पुरातन ब्रज और वृन्दावन की अनुभूति हो इसके लिये सरकार तमाम विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाने जा रही है। इतना ही नही नगर की पंचकोसी परिक्रमा को भी हरितिमा युक्त पुरातन स्वरूप प्रदान किया जायेगा।

धार्मिक नगरी को नाम के अनुरूप हरितिमायुक्त पुरातन स्वरूप देना है

श्री शर्मा ने बताया कि सरकार 2021 में होने वाले कुंभमेला बैठक को भी भव्यरूप देने के लिये प्रयत्नशील है। रविवार को ऊर्जामंत्री नगर के दौरे पर थे। जहाँ उन्होंने विकासकार्यो का जायजा लिया। ई रिक्शा में बैठकर नगर की पंचकोसी परिक्रमा का निरीक्षण करने के साथ ही केशीघाट से मोक्षधाम तक नाव से यमुना भृमण कर साथ चल रहे अधिकारियों से यमुना प्रदूषण नियंत्रण की हालिया स्थिति जानी। परिक्रमा मार्ग के निरीक्षण के उपरांत टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ  विकासकार्यो पर चर्चा कर पत्रकारों से रूबरू होते हुए श्री शर्मा ने बताया कि योगी सरकार का मंसूबा धार्मिक नगरी को नाम के अनुरूप हरितिमायुक्त पुरातन स्वरूप देना है। शहर में प्रो पुअर योजना के अंतर्गत विभिन्न विकासकार्य कराए जा रहे है। जिसके जल्द ही सुखद परिणाम सामने आयेंगे।

मामले पर गम्भीरता व संवेदनशीलता बरतते हुए निष्पक्ष कार्यवाही कर रही है
हाथरस मामले पर उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार पहले दिन से ही पूरे मामले पर गम्भीरता व संवेदनशीलता बरतते हुए निष्पक्ष कार्यवाही कर रही है। सरकार की प्राथमिकता अपराधी को जेल भेजने व निर्दोषों को गलत न फंसाने की रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh