Agra Uttar Pradesh, India. दीनदयाल धाम, फरह में दिनांक 22 से 25 सितंबर तक पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वार्षिक मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीरामजन्म भूमि न्यास के चंपतराय, केंद्र व उप्र सरकार के कई मंत्री, देश के बुद्धिजीवी गणमान्य नागरिक आदि की उपस्थिति रहेगी।
मेला के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगरा विभाग के प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी ने बताया कि मेले में महिला लोकगीत प्रतियोगिता, राधा कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता, पशु चिकित्सा शिविर, राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी, रंगोली प्रतियोगिता, ग्राम विकास प्रदर्शनी, रसिया दंगल, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा ।
महामंत्री डॉक्टर कमल कौशिक ने बताया कि विगत कोरोना काल के बाद से मेला का यह अवसर कई दृष्टि में भव्य और समाज जीवन को दिशा देने वाला रहेगा।
अभिषेक जैन (सीए) ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव पर्यावरण युक्त पॉलिथीन मुक्त होगा।
इस अवसर पर आमंत्रण पत्रों का विमोचन भी किया गया । इस मौके पर अशोक कुमार टोटीवाल, राकेश गर्ग, रीना सिंह, कमलेश जाटव आदि लोग उपस्थित थे।
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025