एक्स (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने घोषणा की है कि जल्द उनके प्लेटफॉर्म से किसी को ब्लॉक करने का फीचर हटा दिया जाएगा. मस्क का कहना है कि इस फ़ीचर का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि डायरेक्ट मैसेज को ब्लॉक करने की सुविधा जारी रहेगी.
सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि इसके बाद लोगों के लिए अपनी टाइम लाइन से अपमानजनक पोस्ट को हटाना मुश्किल हो जाएगा.
फिलहाल अगर कोई यूजर एक्स प्लेटफॉर्म पर किसी अकाउंट को ब्लॉक करता है तो उसके पोस्ट टाइम लाइन पर नहीं दिखाई देते. न ही ब्लॉक होने वाला यूजर उस अकाउंट के किसी पोस्ट को देख पाता है और न उन्हें डायरेक्ट मैसेज कर पाता है.
ब्लॉक करने के फीचर को प्लेटफार्म से हटाना संभावित रूप से एप्पल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के नियमों और शर्तों का उल्लंघन हो सकता है.
दोनों स्टोर्स की शर्तों में कहा गया है कि सोशल मीडिया ऐप्स को अपने यूज़र्स को ऐसी सुविधा देनी होगी कि वे उत्पीड़न या धमकाने वाले पोस्ट को फिल्टर कर पाएं.
अगर ऐसा होता है तो एक्स को यूजर इन स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.
- Agra News: चार महीने से महिला का पीछा करने वाले युवक की करतूत CCTV में कैद, पुलिस जुटी तलास में - November 1, 2025
- Agra News: देवउठनी एकादशी पर मंदिरों में गूंजी मंगलध्वनियाँ, तुलसी–शालिग्राम विवाह ने रचा दिव्य उत्सव - November 1, 2025
- Agra News: एनडीआरएफ–एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बच सका रेहांश, 34 घण्टे बाद 40 फीट गहरे कुएं में मिला शव - November 1, 2025