एक्स (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने घोषणा की है कि जल्द उनके प्लेटफॉर्म से किसी को ब्लॉक करने का फीचर हटा दिया जाएगा. मस्क का कहना है कि इस फ़ीचर का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि डायरेक्ट मैसेज को ब्लॉक करने की सुविधा जारी रहेगी.
सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि इसके बाद लोगों के लिए अपनी टाइम लाइन से अपमानजनक पोस्ट को हटाना मुश्किल हो जाएगा.
फिलहाल अगर कोई यूजर एक्स प्लेटफॉर्म पर किसी अकाउंट को ब्लॉक करता है तो उसके पोस्ट टाइम लाइन पर नहीं दिखाई देते. न ही ब्लॉक होने वाला यूजर उस अकाउंट के किसी पोस्ट को देख पाता है और न उन्हें डायरेक्ट मैसेज कर पाता है.
ब्लॉक करने के फीचर को प्लेटफार्म से हटाना संभावित रूप से एप्पल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के नियमों और शर्तों का उल्लंघन हो सकता है.
दोनों स्टोर्स की शर्तों में कहा गया है कि सोशल मीडिया ऐप्स को अपने यूज़र्स को ऐसी सुविधा देनी होगी कि वे उत्पीड़न या धमकाने वाले पोस्ट को फिल्टर कर पाएं.
अगर ऐसा होता है तो एक्स को यूजर इन स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.
- Agra News: “मन की उड़ान फाउंडेशन” के तत्वावधान में 8वां ‘बाज़ार लाइफस्टाइल एंड एग्ज़ीबिशन’ 31 जुलाई को आगरा में - July 22, 2025
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025