यूपी के पहले खेल विश्वविद्यालय का काम शुरू, दो पॉकेट में होगा निर्माण, 700 करोड़ आएगी लागत

यूपी के पहले खेल विश्वविद्यालय का काम शुरू, दो पॉकेट में होगा निर्माण, 700 करोड़ आएगी लागत

REGIONAL

 

मेरठ। यूपी (UP) के पहले खेल विश्वविद्यालय (Sports University) के निर्माण के इंतजार की घड़ियां आखिरकार खत्म हो गई हैं। झारखंड की कंपनी दीपांशु प्रमोटर एंड बिल्डर प्रालि (Deepanshu Promoter and Builder Pvt. Ltd.) ने सरधना के सलावा पहुंचकर नाप-जोख किया। इसके बाद मौके पर खड़ी झाड़ियों को जेसीबी से हटाने का काम शुरू किया गया।

अफसरों के मुताबिक, चार-पांच दिन में सफाई का काम पूरा करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। खेल विश्वविद्यालय (Sports University) के लिए प्रदेश सरकार 388.53 करोड़ रुपये मंजूर कर चुकी है। सितंबर में शासन ने प्रथम कुलपति नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की।

विश्वस्तरीय होंगी सुविधाएं

नई दिल्ली की डीडीएफ कंसल्टेंट संस्था (DDF Consultant Institute of New Delhi) ने खेल विश्वविद्यालय (Sports University)  का मास्टर प्लान व डिजाइन तैयार किया है। विश्वस्तरीय निर्माण व सुविधाएं देने के लिए स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली और आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) के तकनीकी सुझाव भी इसमें शामिल किए गए हैं।

दो पॉकेट में होगा निर्माण

पॉकेट-ए में प्रशासनिक ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, क्लासरूम कॉम्पलेक्स, सेंट्रल लाइब्रेरी और अफसर व कर्मचारियों के आवास व विद्यार्थियों के हॉस्टल होंगे।

पॉकेट-बी में भव्य स्टेडियम, फुटबॉल ग्राउंड, फैसिलिटी सेंटर, इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट।

Dr. Bhanu Pratap Singh