Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा, भरतपुर। विप्र फाउंडेशन भरतपुर ने किया पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतने पर कुमारी पूनम शर्मा का सम्मान। विप्र फाउंडेशन भरतपुर ने जिले की बेटी पूनम शर्मा का सम्मान किया। जिले की बेटियों के खेल में अब भरतपुर का नाम पूरे देश में रोशन कर रहा है।
21 वी वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया
शहर की कृष्ण नगर निवासी मुरारी लाल शर्मा की पुत्री पूनम शर्मा ने वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के द्वारा महाराष्ट्र की अमरावती में 5 से 8 दिसम्बर को आयोजित हुई 21 वी वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। इस प्रतियोगिता के अलावा देश के कई राज्यों की प्रतियोगिताओं में पूनम शर्मा ने हिस्सा लिया था। विप्र फाउंडेशन भरतपुर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और आशा करता है कि वह ऐसे ही भरतपुर का व देश का नाम रोशन करती रहेगी।
सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
उनके उत्साहवर्धन के लिए विप्र फाउन्डेशन युवा के प्रदेश अध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर प्रदेश महासचिव (महिला) श्रीमती बबिता शर्मा जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण पाराशर, प्रदेश सचिव (युवा) देवाशीष भारद्वाज, जिलाध्यक्ष (युवा) उमेश पाराशर आदि उपस्थित रहे। सभी ने बहिन पूनम शर्मा का माला, अंग वस्त्र, शॉल उत्तरीय उढ़ा कर सम्मान किया और भगवान परशुराम जी का स्मृति चिन्ह भेंट किया व सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
- Agra News: सात फेरे लेने के कुछ घंटो बाद ही ससुराल से फरार हुई विवाहिता ने कहा, मै लुटेरी दुल्हन नहीं खुद पीड़ित हूं - February 7, 2025
- Agra News: पुलिस चौकी में कारोबारी केदार की हार्ट अटैक से हुई थी मृत्यु, मामले की जांच अब एसीपी सदर करेंगे - February 7, 2025
- Agra News: थाने-चौकियों पर खड़े कबाड़ वाहनों से पैदा हो रही हैं तमाम समस्याएं, इनके लिए बनाई जाए सर्किल स्तर पर जगह, सांसद चाहर ने दिया सुझाव - February 7, 2025