ओवैसी ने क्यों कहा, ममता बनर्जी के बुलाने पर भी बैठक में नहीं जाता

ओवैसी ने क्यों कहा, ममता बनर्जी के बुलाने पर भी बैठक में नहीं जाता

POLITICS


भारत में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पहल पर विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. हालांकि इस बैठक में एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को इस बैठक के लिए नहीं बुलाया गया है.
उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं बुलाया गया है. अगर बुलाया जाता तो भी मैं नहीं जाता, इसकी वजह कांग्रेस है. हमें खरी-खोटी सुनाने वाली तृणमूल कांग्रेस बुलाती तो हम इसलिए नहीं जाते क्योंकि उन्होंने बैठक में कांग्रेस को बुलाया है.”
इस बैठक से पहले मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से मुलाक़ात की.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा, जबकि मतगणना 21 जुलाई को होगी. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को ख़त्म हो रहा है. ममता बनर्जी ने 11 जून को सभी विपक्षी पार्टियों को पत्र लिखकर बैठक में आने का न्यौता दिया था.
-एजेंसियां