ये कौन है धीरेंद्र?—पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का बागेश्वर बाबा पर सीधा हमला, बोले- आप चोर-उच्क्का को कथावाचक बना रहे हो…

NATIONAL

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जातिवाद पर दिए गए हालिया बयान के बाद अब सियासी प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने पत्रकारों के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर तीखी टिप्पणी की, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

पप्पू यादव ने जब पत्रकारों से पूछा गया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर आपकी क्या प्रतिक्रिया है, तो उन्होंने कहा “ये कौन हैं धीरेंद्र?”

जब पत्रकारों ने जवाब दिया कि वे कथावाचक हैं, तो पप्पू यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि “आप लोग चोर-उचक्कों को कथावाचक बना रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों की तुलना न तो ओशो से की जा सकती है और न ही आचार्य राममूर्ति जैसे संतों से। पप्पू यादव ने कहा कि देश में ऐसे संतों का सम्मान होना चाहिए, जो समाज को सही दिशा दें। उन्होंने प्रेमानंद बाबा का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे संतों की इज्जत की जानी चाहिए, जो लोगों को प्रेम और सकारात्मकता का संदेश देते हैं।

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि कुछ लोग सनातन परंपरा का नाम लेकर समाज में भ्रम फैलाते हैं और उनका वास्तविक धर्म व संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत को “कृष्णवादी”, “गुरुनानक के पथ” पर चलने वाला, “बुद्ध के मार्ग” पर बढ़ने वाला और “आंबेडकरवादी” सोच वाला बनना चाहिए, न कि “ढोंगीवाद” की ओर धकेला जाना चाहिए।

दरअसल, हाल ही में यूपी के बांदा में आरएसएस के शताब्दी हिंदू सम्मेलन के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जातिवाद को लेकर बयान देते हुए कहा था कि देश को जातिवाद नहीं, राष्ट्रवाद की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि हिंदू समाज जातियों में बंटा रहा, तो इसका नुकसान पूरे समाज को उठाना पड़ेगा।

धीरेंद्र शास्त्री के इसी बयान के बाद अब राजनीतिक बयानबाजी तेज होती दिख रही है और मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है।

Dr. Bhanu Pratap Singh