विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दावा किया है कि इसराइल के हमले के बाद गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल राख में बदल गया है जहां पर कई शव पड़े हैं.
दो सप्ताह के सैन्य ऑपरेशन के बाद इसराइली सुरक्षाबल गाजा सिटी के अल-शिफा अस्पताल से बाहर आए थे.
डब्ल्यूएचओ का एक मिशन आखिरकर शुक्रवार को इस अस्पताल में दाख़िल हो पाया. 25 मार्च से ही डब्ल्यूएचओ इसमें जाना चाह रहा था.
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने ट्वीट करके इस अस्पताल के हालात की जानकारी दी है.
टेड्रोस एडनहोम गेब्रेयासिस ने एक्स पर ट्वीट किया, “डब्ल्यूएचओ और उसके पार्टनर अल-शिफ़ा में पहुंचने में कामयाब रहे जो कभी ग़ज़ा के हेल्थ सिस्टम की रीढ़ था. हालिया घेराबंदी के बाद ये इंसानों की क़ब्रों के साथ सिर्फ़ एक खाली खोल है.”
उन्होंने बताया है कि उनकी टीम को ‘इस मिशन के दौरान कम से कम पांच शव मिले हैं.’
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा है कि ‘उन्होंने पाया है कि कॉम्प्लेक्स की अधिकतर इमारतें बुरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं और अधिकतर सामान या तो नष्ट हो गया है या राख हो गया है.’
-एजेंसी
- Agra News: मायके में रह रही पत्नी ने जाने से किया इंकार तो फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़ गया पति, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई जान - July 1, 2025
- Agra News: अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करेगा परिवहन विभाग - July 1, 2025
- Agra News: कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बचाई गई हथनी ने संरक्षण केंद्र में पूरे किये 5 साल - July 1, 2025