आगरा: जिले में एक बार फिर छुट्टा सांडों का आतंक देखने के मिला। शनिवार की शाम लड़ते-लड़ते दो सांडों ने मोमोज की दुकान को पलट दी। इससे कढ़ाई पर चढ़ा गर्म तेल बुजुर्ग सहित दो मासूम बच्चों के ऊपर गिर गया। वह गंभीर रूप से झुलस गए। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना जगनेर कस्बा के मुख्य चौराहे की है। यहां एक युवक मोमोज बेचता रहा था। शनिवार शाम करीब छह बजे दुकान के आगे दो सांड लड़ने लगे। वह लड़ते-लड़ते दुकान की तरफ आ गए। देखते ही देखते दुकान में घुस गए। उनके धक्के से ढकेल पलट गई। इससे कढ़ाई में रखा गर्म तेल फैल गया। खौलता तेल पास खड़े भोला (6) विजया (8) रामस्वरूप 60 के ऊपर गिर गया। तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
मौके पर पहुंचे ग्रामीण तीनों को निजी चिकित्सक के पास ले गए। हालत गंभीर होने पर परिजन तीनों को जिला अस्पताल ले गए।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026