यूपी के झांसी में फोर सीटर ऑटो को पुलिस ने रोका तो रह गयी हैरान, एक नहीं बल्कि निकली 19 सवारियां

स्थानीय समाचार





झांसी। यूपी के झांसी जिले से हैरान करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जहां एक ऑटो में दर्जन भर से अधिक सवारियां बैठी थीं. ऑटो में इतनी सारी सवारियां देखकर पुलिस भी चकरा गई. जब उसने एक-एक कर गिनना शुरू किया तो पता चला कि इस फोर सीटर ऑटो में ड्राइवर सहित कुल 19 लोग बैठे थे.

वायरल वीडियो में एक फोर सीटर ऑटो नजर आ रहा है, जिसमें एक साथ 19 लोगों को बैठाया गया था. इसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा था. यह हाइवे पर बेधड़क फर्राटा भर रहा था. फिलहाल, पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ यातायात नियमों के तहत एक्शन लिया है. साथ ही सख्त हिदायत भी दी है.

घटना बीते शनिवार की रात की है जब झांसी की बरुआसागर थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को एक फोर सीटर ऑटो नजर आया. जब पुलिस ने उसे रोका तो अंदर का दृश्य देख दंग रह गई, क्योंकि उसमें सवारियां ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थीं.

ऐसे में पुलिस ने ऑटो में बैठी सवारियों को एक-एक कर उतारना शुरू किया, तब जाकर पता चला ऑटो में पांच-सात नहीं बल्कि 19 लोग सवार थे. जिसके बाद पुलिस ऑटो को थाने ले आई और चालक के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया.

इंस्पेक्टर बरुआसागर शिवजीत सिंह राजावत के मुताबिक, ऑटो चालक रूपसिंह 19 सवारियों को लेकर भेलसा जा रहा था। फोर सीटर ऑटो में 19 सवारियां मिलने पर पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया है। वहीं, झांसी ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साभार सहित




Dr. Bhanu Pratap Singh