उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी के इंस्टाग्राम रील्स बनाने के शौक ने घर की शांति भंग कर दी। जब पति ने इस आदत पर रोक लगाने की कोशिश की, तो मामला सीधे थाने पहुंच गया। पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के मुताबिक, पत्नी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की दीवानी है। जब पति ने उसे ऐसा करने से मना किया, तो उसके इंस्टा अकाउंट से दो फॉलोवर्स कम हो गए। बस फिर क्या था, इस बात को लेकर घर में झगड़ा शुरू हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंच गई।
पत्नी ने हापुड़ के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि पति के कहने पर उसे बर्तन धोने पड़े, जिससे वह समय पर रील नहीं बना पाई और नतीजा – दो फॉलोअर्स कम हो गए. उनकी शिकायत स्पष्ट थी – “अगर मैं बर्तन न धोती, तो समय पर वीडियो बना लेती. दो फॉलोअर्स चले गए, यह मेरे करियर के लिए झटका है.”
काउंसलिंग के दौरान पति ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया की इतनी आदी हो चुकी है कि घर के कामकाज तक पर ध्यान नहीं देती। वह दिनभर इंस्टाग्राम पर रील्स देखती और बनाती रहती है। अगर फॉलोवर्स की संख्या में जरा सी कमी हो जाए, तो वह गुस्से में खाना तक नहीं खाती और घर में माहौल बिगाड़ देती है।
पति का आरोप है कि जब वह पत्नी को समझाने की कोशिश करता है, तो वह उल्टा दहेज उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। यह झगड़ा पहले भी दो बार—2 फरवरी और 26 फरवरी को हो चुका है, मगर हर बार समझौते के बाद भी पत्नी की आदतें नहीं बदलीं।
सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों के बीच आपसी समझौता हो गया है। दोनों ने अपनी गलती मानी और अब साथ मिलकर पारिवारिक जीवन शांतिपूर्वक बिताने का निर्णय लिया है। दोनों साथ रहने पर राजी हो गए हैं।
सोशल मीडिया की लत अब वैवाहिक जीवन के लिए चुनौती बनती जा रही है। यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि सोशल मीडिया की बढ़ती लत किस तरह से रिश्तों में खटास ला रही है। जहां एक ओर रील्स बनाना शौक है, वहीं दूसरी ओर इससे घर-परिवार का संतुलन बिगड़ता जा रहा है।
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025