dr Bhanu pratap singh

शास्त्रीपुरम में जलभरावः घिराव की सूचना पर नगर निगम अधिकारी पहुंचे, निरीक्षण किया, आश्वासन दिया, देखें तस्वीरें

HEALTH PRESS RELEASE REGIONAL

नियमित सफाई, स्ट्रीट लाइट और सीवर सफाई की मांग

रेलवे का काम बंद, इस साल बनी रहेगी जलभराव की समस्या

Agra, Uttar Pradesh, India. शास्त्रीपुरम आवासीय जनकल्याण समिति ने शास्त्रीपुरम खासतौर पर ए ब्लॉक में जरा सी बारिश में ही जलभराव होने पर आक्रोश प्रकट किया है। इस समस्या को लेकर शास्त्रीपुरम निवासी नगर निगम के सेक्टर-9 स्थित मिनी सचिवालय जोन-2 का घिराव करने जा रहे थे। इस बारे में जानकारी मिली तो अपर नगर आयुक्त और जोन-2 प्रभारी डॉ. अश्वनी कुमार, जेडएसओ इन्द्रजीत सिंह और सेनेटरी इंस्पेक्टर राघवेन्द्र यादव मौके पर आ गए। उन्होंने समस्या का निरीक्षण किया। आश्वासन दिया।

रेलवे लाइन के नीचे बनाई जा रही पुलिया का निरीक्षण करते शास्त्रीपुरम निवासी

पार्षद मंजू वार्ष्णेय और कमलेश जाटव के साथ डॉ. भानु प्रताप सिंह, देवेन्द्र सिंह परमार, सुनील शर्मा, सूबेदार किशन सिंह चाहर, सुरेन्द्र सिंह, अभयपाल सिंह, कृष्ण सिंह दरोगा जी, आदित्य गौतम, पीएल चाहर, शेष कुमार सिंह,सीताराम, रनवीर सिंह, पिंकी चौधरी, अनेक सिंह, लव तिवारी आदि ने शास्त्रीपुरम चौराहा पर अधिकारियों को ज्ञापन दिया। मांग की कि जलभराव का स्थाई समाधान किया जाए। सीवर लाइन की सफाई कराई जाए। स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। नियमित कूड़ा उठाया जाए। डॉ. अश्वनी कुमार ने अवगत कराया कि 10 अगस्त से सफाई के लिए नया टेंडर निकाल रहे हैं। 200 स्ट्रीट लाइट का टेंडर हुआ है। कूड़ा उठाया जा रहा है, जिसमें गति लाई जाएगी। उन्होंने कूड़ा कंटेनर रखवाने का आश्वासन दिया।

अधिकारियों को जानकारी देतीं मंजू वार्ष्णेय पार्षद एवं कमलेश जाटव पार्षद।

जलभराव के स्थाई समाधान के संबंध में बताया गया कि यूपीएसआईडीसी फ्लाई ओवर पर रेलवे लाइन के नीचे रेलवे को पुलिया बनानी है, जिस पर काम शुरू हो गया है। शास्त्रीपुरम नाला को इससे जोड़ना है। अधिकारियों ने काफी दूर पैदल चलकर निरीक्षण किया। मौके पर काम बंद मिला। ठेकेदार ने बताया कि बारिश के कारण काम नहीं हो रहा है। तय हुआ कि जल निकास के अंतिम बिन्दु पर पम्प लगाए जाएंगे। साफ है कि इस साल जलभराव से मुक्ति नहीं मिलने वाली है।अगले साल से समस्या का स्थाई समाधान होगा।

अपर नगर आयुक्त को जानकारी देते शास्त्रीपुरम निवासी।