बच्चे के अपहरणकर्ताओं ने मांगी पांच लाख की फिरौती, शव हुआ बरामद

BUSINESS Crime HEALTH POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। टाउनशिप औरंगाबाद से गायब हुए 11 वर्षीय बालक के अपहरण से सनसनी फैल गई। औरंगाबाद निवासी कैलाश का 11 वर्षीय बेटा रूपेश शनिवार को लापता हो गया। शाम को बच्चे का शव औरंगाबाद के पास ही खेतों से बरामद हुआ। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले के खुलासे में जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसी की निशानदेही से बच्चे को बरामद किया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ज्यादा कुछ बता नहीं रही थी। लोगों का कहना है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मृतक बालक के पिता के साथ ही मजदूरी करता था।

बालक की सकुशल बरामदगी के लिए चार टीमों को लगाया

रविवार को उसके परिजनों को फिरौती का फोन कॉल आया। परिवार से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। बच्चा शनिवार की दोपहर से गायब था। परिजन उसे ढूंढने में लगे थे। इसी सूचना पुलिस को भी दे दी गई थी। पीड़ित परिवार ने थाना सदर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में लगी थी कि परिजनों के पास एक फोन कॉल आई और बच्चे की शकुशल बरामदगी के लिए पांच लाख रूपये की मांग की गई। फोन कॉल के बाद हडकंप की स्थिति पैदा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दे दी। अपहरणकर्ताओं से फिरोती की मांग को लेकर आई कॉल की सूचना के बाद आला पुलिस अधिकारी हरकत में आ गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बालक की सकुशल बरामदगी के लिए चार टीमों को लगाया है।

सर्च आपरेशन चल रहा है। पुलिस की टीमें लगाई गयी हैं

पुलिस टीमें अपहृत बच्चे की तलाश में जुट गई हैं। जिस नंबर से परिजनों को फिरौती का फोन आया, उसे सर्विलांस पर लगा दिया गया है। बेटे का अपहरण होने से मां का रो रोकर बुरा हाल है। बेटे के लापता होने पर मजदूर पिता की हालत खराब है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सर्च आपरेशन चल रहा है। पुलिस की टीमें लगाई गयी हैं। सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं का जा सकता है।
राहतः राया में गुम हुए बच्चे को पुलिस ने परिवार को सौंपा
चैरासी कोस परिक्रमा मार्ग से गुम हुए बच्चे को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। राया में बल्देव रोड स्थित बंशीवट कॉलोनी निवासी बाबू का नाबालिग बेट बलदेव रोड पर खेल रहा था। बच्चा अचानक गायब हो गया। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। बच्चे के गायब होनी खबर पुलिस ने वायरलैस सेट पर अलाएंस करा दी। सोशल मीडिया पर भी वायरल की दी। पीआरवी ने परिक्रमा मार्ग से बच्चे को सकुंशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

Dr. Bhanu Pratap Singh