national media conference 2023

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन की कार्ययोजना एवं संकल्प पत्र, हर पत्रकार को पढ़ना चाहिए

RELIGION/ CULTURE

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Abu Road, Rajasthan, Bharata, India. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा पांच दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन 8 से 12 सितंबर, 2023 तक शान्तिवन परिसर में आयोजित किया गया। महासम्मेलन का मुख्य विषय था- वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए सशक्त मीडिया। मीडिया प्रभाग, राजयोग शिक्षा और अनुसंधान फाउंडेशन के सहयोग से राजस्थान के आबू तलहटी में स्थित ब्रह्माकुमारीज शांतिवन परिसर में आयोजित किया गया। इस महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मीडिया के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श, चर्चा एवं मन्धन करना था।

 

इस मीडिया महासम्मेलन में जनसंचार पत्रकारिता एवं जन सम्पर्क से संबंधित अलग-अलग ओहदे पर कार्यरत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल, सोशल मीडिया एवं वेब आधारित पत्रकारिता के साथ-साथ मीडिया सलाहकारों, शिक्षाविदों, सम्पादकों, उप सम्पादकों, स्वतन्त्र पत्रकारों और जनसंपर्क क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 1,500 से अधिक मीडिया पेशेवरों ने परिवार सहित व्यक्तिगत रूप से लाभ उठाने और पेशेवर रूप से स्वयं की अपडेट करने के लिए इस सम्मेलन में भाग लिया है।

इस सम्मेलन में मीडिया और आध्यात्मिकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों के विशेषज्ञ वक्ताओं और प्रबुद्धजनों ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार साझा किये जो निम्नांकित है- (1) समाज पर सोशल मीडिया का प्रभाव

(2) आन्तरिक शान्ति बनाये रखना

(3) सकारात्मक परिवर्तन के लिए मीडिया पेशेवरों का आन्तरिक सशक्तिकरण

4) वैश्विक सद्भाव के लिए शान्ति आधारित पत्रकारिता

(5) विभिन्न प्रकार की मीडिया में नैतिक संतुलन की आवश्यकता

(6) शान्ति और सदभाव के लिए आध्यात्मिक ज्ञान मीडिया की भूमिका

दो दृष्टि सत्र, पांच ध्यान सत्र और दो पूर्ण सत्र सहित 13 अलग-अलग सत्रों का समानान्तर संचालन किया गया।

ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय में राष्ट्रीय मीडिया सेमिनार के समापन पर बीके शिवानी दीदी ने कहा- अब मीडिया को समाधान का हिस्सा बनना होगा

इस महासम्मेलन में चिन्तन-मनन- मन्थन, विचार-विमर्श एवं चर्चा के बाद प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया-

  1. मीडिया का कर्तव्य केवल सूचना- समाचार रिपोर्ट करना ही नहीं है, बल्कि स्वयं को समझने-समझाने और दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए नैतिक मूल्यों का संतुलन स्थापित करने की दिशा में काम करने का दायित्व लेने की जिम्मेदारी पर भी ध्यान देना है।
  2. मीडिया का उद्देश्य राष्ट्र समाज की सूचना आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ देश, समाज और समुदाय में सौहार्द एवं सद्भाव लाने में एक प्रखर प्रहरी की भूमिका निभाना है।
  3. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मीडिया विंग वैश्विक सद्भाव के लिए प्रेम, स्नेह, शांति आधारित पत्रकारिता के उद्देश्य को पूरा करने में मीडिया पेशेवरों, पत्रकारों एवं मीडिया शिक्षकों, जन-सम्पर्क कर्मियों को सार्थक समर्थन और सशक्त बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास जारी रखेगा।
  4. भारत द्वारा आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की उच्च स्तरीय सफलता से प्रेरणा लेते हुए और विश्व की सार्वभौमिक राय को भारत के रास्ते शांति की दिशा में अग्रसर होकर सहयोग करना है।
  5. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का मुख्य उद्देश्य स्थानीय क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मीडिया कर्मियों को आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने में सहयोग करते हुए राजयोग आधारित शिक्षा एवं आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाना है ताकि वे हमारे समाज के कल्याण, सुख-समृद्धि और खुशी के लिए खुद को समर्पित कर सकें।
  6. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का ध्येय यह सुनिश्चित करना भी है कि मीडिया अपनी भूमिका सच्चाई, तथ्यात्मक और निष्पक्षता के साथ निभाने के लिए मीडिया कर्मियों को सशक्त करना है। इस मीडिया महासम्मेलन में सर्व सम्मति से यह संकल्प लिया जा रहा है कि समाज को बेहतर, शान्तिमय बनाने और मानवता आधारित व्यवहार को स्थापित करने और शांति को चुनना समय की मांग है।
  7. चूंकि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया का विकास तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए यह संकल्प पारित किया जा रहा है कि गलत सूचना, तथ्यविहीन, दुष्प्रचार एवं सस्ती लोकप्रियता को रोककर समाज के भीतर प्रेम स्नेह एवं सौहार्दपूर्ण मानवीय संबंधों को मजबूत बनाए रखने के लिए स्व विनियमन करेगा एवं आत्म- अवलोकन और जिम्मेदारी जवाबदेहीपूर्ण व्यवहार आचरण में लाना होगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh