रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान की शुरुआत हो गई है. आज से तीन दिन यानी रविवार तक वोट डाले जाएंगे.
हालांकि भरोसेमंद विपक्ष के अभाव में यह चुनाव महज औपचारिकता रह गई है और व्लादिमीर पुतिन के पांचवीं बार जीतने के पूरे आसार हैं.
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार रूस के सबसे पूर्वी इलाक़े कामचटका प्रायद्वीप में स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार की सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया है.
इससे पहले राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को रूसी मतदाताओं से अपील की कि वे देश के लिए मुश्किल इस घड़ी में उन्हें वोट दें.
अगर पुतिन यह चुनाव जीत लेते हैं, तो 2030 तक वे इस पद पर बने रहेंगे. 2008 से 2012 के बीच के चार साल के प्रधानमंत्री के कार्यकाल को छोड़ दिया जाए तो व्लादिमीर पुतिन मई 2000 से रूस के राष्ट्रपति हैं.
इस बीच यूक्रेन ने रूस के चुनाव को ‘तमाशा’ बताते हुए सीमावर्ती इलाक़ों में घातक हमले शुरू कर दिए हैं. वहीं रूसी अधिकारियों ने अपने नागरिकों को चेताया है कि मतदान के दौरान प्रदर्शन करने के नतीज़े बुरे होंगे.
अब से क़रीब एक महीने पहले 16 फरवरी को उनके राजनीतिक विरोधी एलेक्सी नवेलनी की जेल में मौत हो गई. इससे पहले अगस्त 2020 में नवेलनी को ज़हर दिया गया था.
-एजेंसी
- साहित्य साधक सम्मान से विभूषित युगदृष्टा साहित्यकार डॉ. जयसिंह ‘नीरद’ ने की बड़ी घोषणा, कृतित्व पर भावमयी संगोष्ठी - April 20, 2025
- Agra News: आयुष्मान आरोग्य मेले में हीटवेव से बचने की दी सलाह, शुगर, बीपी से लेकर खून की जांचें हो रही मुफ्त - April 20, 2025
- Agra News: हाथों में केसरिया झंडा लेकर निकली सनातन पदयात्रा में उमड़ा जन सैलाब, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत - April 20, 2025