Live Story Time
Noida, Uttar Pradesh, India, Bharat. वॉन व्लैक्स जर्मनी समूह ने जेवर (नोएडा) में अपने नए फुटवियर प्लांट के दूसरे चरण का शिलान्यास किया है। यह प्लांट यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर 29, जेवर में यमुना एक्सप्रेसवे पर और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है। यहां 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जिससे 10 हजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे। शिलान्यास समारोह में अमेरिका, जर्मनी, दुबई, मध्य पूर्व, अफ्रीका, मलेशिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, चीन और जापान के साथ ही आगरा, दिल्ली, नोएडा, मथुरा आदि शहरों के उद्यमी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुणवीर सिंह, कपिल सिंह और श्रुति (एसीईओ) उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी, कंपनी के चेयरमैन राजकुमार जैन, प्रबंध निदेशक सुनील कुमार जैन, वॉन व्लैक्स जर्मनी समूह के भारत में सीईओ आशीष जैन, निदेशक विपणन पूर्वा जैन ने भगवान महावीर के चित्र पर माल्यार्पण किया।

लंदन से डॉ. दीपक जैन, दुबई से कौशल्या परेरा, दुबई से जितेंद्र चोटवानी, पद्मश्री डॉ. प्रवीन चंद्रा आदि ने ने ऑनलाइन शुभकामनाएं दीं।
संचालन कर रहे स्पोर्ट्स मैन रीनेश मित्तल ने कंपनी के अधिकारियों से अतिथियों का स्वागत कराया। स्व. अशोक जैन सीए का स्मरण किया गया। आगरा विकास मंच के महामंत्री सुशील जैन ने अपेक्षा की कि आगरा की तरह यहां के ग्रामीणों की भी सेवा की जाए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए।

आगरा विकास मंच के डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. अरुण जैन, सुशील जैन, महेंद्र जैन, जयरामदास, संदेश जैन आदि ने कंपनी के चेयरमैन राजकुमार जैन, एमडी सुनील कुमार जैन और सीईओ आशीष जैन का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।
दिल्ली से संदीप रबर्स, वाधवा इंडस्ट्रीज, डेल्टा एंटरप्राइजेज, एसआर एंटरप्राइजेज, यूनिसोल डेल्टा इटली, कानन ग्रुप, शारदा ग्रुप के चेयरमैन वाई के गुप्ता, पॉइंट फुटवियर प्रा.लि. जेएसपी ओवरसीज ने समारोह में आकर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सुरेंद्र सोनी, वैभव सोनी एस केएंटर प्राइजेज, संदीप ढल, अनिल वर्मा एडवोकेट, अजय चौरड़िया, विनय वागचर, दुष्यंत जैन, गौतम सेठ, संतोष कुमार शर्मा, सी नेटवर्क के सीएमडी नीरज जैन, नितिन अग्रवाल, कमलचंद जैन, विजय सेठिया, अरिवंद शर्मा गुड्डू, रंजीत सामा, जयरामदास, बृजेंद्र लोढ़ा, कमलचंद जैन, राकेश जैन एमएम फोम, रवि, प्रदीप तिवारी, यश अग्रवाल, वरुण जैन, दुष्यंत अग्रवाल मथुरा, भृगु शर्मा, शांता जैन, ममता जैन, कविता जैन, नीलम, संगीता जैन, प्रियंका जैन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025