वर्चुअल कैंपस चयन प्रक्रिया द्वारा हिन्दुस्तान कॉलेज के 14 छात्रों का

BUSINESS HEALTH INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL साक्षात्कार

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा कोविड-19 महामारी के तनाव भरे माहौल के बीच (2021 बैच) की वर्चुअल चयन प्रक्रिया द्वारा बी0टैक (कंम्प्यूटर साइंस, इलैक्ट्रॉनिक एण्ड कम्युनिकेशंस एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के छात्रों का चयन ‘‘कॉग्नीज़ैन्ट टैक्नोलॉजी’’, चेन्नई कंपनी ने किया। चयन प्रक्रिया में हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें हिन्दुस्तान कॉलेज के छात्रों का बड़ी संख्या में चयन हुआ। चयनित हुए छात्रों को कॉग्नीज़ैन्ट के ‘‘जैन सी.-सॉफ्टवेयर डेवेलपर’’ प्रोफाईल पर चयनित किया गया है और उनको पैकेज 4.5 LPA का सालाना है। कॉग्नीज़ैन्ट ने चयन प्रक्रिया- कॉग्नीज़ैन्ट Gen-C Next प्रोफाईल के लिए भी की है जिसमें कंपनी ने सालाना 6.75 LPA का पैकेज दिया है। इसमें हिन्दुस्तान के छात्र अंतिम राउण्ड तक पहुंचे हैं। कंपनी के द्वारा इसका फाइर्नल चयन जल्द ही दिया जायेगा।

117 छात्र-छात्राओं का चयन (सत्र-2021) विभिन्न कंपनियों में हो चुका है

उत्तर भारत के प्रतिष्ठित शिक्षा समूह ‘‘शारदा शिक्षा समूह’’ के लगभग 117 छात्र-छात्राओं का चयन (सत्र-2021) विभिन्न कंपनियों में हो चुका है। इनमें हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी, फरह, मथुरा और  आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज, हिन्दुस्तान इंस्टीटयूट ऑफ मनेजमेंट एण्ड कंम्प्यूटर स्टडीज़, के छात्र- छात्राऐं शामिल है। प्रमुख कंपनियों में- टी0सी0एस0, जारो एजूकेशन, जैमिनाई साल्यूशंस, एच0सी0एल0, टैक्नोलॉजी, लर्निंग रुट्स, कैपिटल वाया, वर्चुसा कॉर्पोरेशन लि0, इन्फोसिस-हैकविद्इन्फी आदि कंपनियॉं जिन्होंने शारदा शिक्षा समूह में भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को सेवा का अवसर प्रदान किया है।

ऑनलाइन एैप्टीट्यूड टैस्ट, टैक्निकल टैस्ट और पी0आई0 लिया

पूरी चयन प्रक्रिया छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन हुई है इसमें कंपनी ने ऑनलाइन एैप्टीट्यूड टैस्ट, टैक्निकल टैस्ट और पी0आई0 लिया। ‘‘कॉग्निज़ैन्ट टैक्नोलॉजी सॉल्युशंस’’ दुनिया के अग्रणी पेशेवर सेवा कंपनियों में से एक है जो डिजिटल युग के लिए ग्राहकों के व्यापार, परिचालन और प्रौद्योगिकी मॉडल को बदल रहा है। उनका अद्वीतीय उद्योग-आधारित, परामर्षात्मक दृष्टिकोण ग्राहकों को अधिक नवीन और कुशल व्यावसाय बनाने, और चलाने में मदद करता है। यू0एस0 में इसका मुख्यालय है। कॉग्निज़ैंट जो नैस्डैक-100 का सदस्य है, फॉर्च्यून 500 पर 205 वें स्थान पर है और लगातार दुनिया की सबसे प्रशंसनीय कंपनियों में से सूचीबद्ध है।

सत्र 2020 का अधिकतम वार्षिक पैकेज 12.4 लाख रहा। 07 कम्पनियों का सलाना पैकेज 10 लाख से अधिक रहा

पिछले सत्र 2020 में हिन्दुस्तान कालेज ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नालॉजी में 134 कम्पनियाँ कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिए आई। जिसमें हिन्दुस्तान कालेज ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नालॉजी के 346 एवं ग्रुप स्तर (शारदा ग्रुफ ऑफ इन्स्टीट्यूशन) के 681 छात्र/छात्राओं का चयन हुआ। 134 में से लगभग 60 श्रेष्ठ मल्टीनेशनल कम्पनियों ने भारत के समस्त प्रदेशों (पैन इंडिया लेवल) हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन किया। सत्र 2020 का अधिकतम वार्षिक पैकेज 12.4 लाख रहा। इन कम्पनियों में से 07 कम्पनियों का सलाना पैकेज रु0 10 लाख और उससे अधिक रहा है। जिसमें संस्थान के 8 विद्यार्थियों का चयन हुआ। 18 कम्पनियाँ ऐसी थी जिनका सालना पैकेज 5 से 9 लाख रुपये था। जिसमें 60 विद्यार्थियों का चयन हुआ। चयनकर्ता कम्पनियों में जारो एजूकेशन, लीडो लर्निंग, हिटाची कन्सलटेन्सी, इंफोगेन इन्डिया, टेक सिस्टम, टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेज, एन.टी.टी. डाटा, जेमिनी साल्यूशन्स, प्रोलिफिक्स ग्लोबल, हेक्ज़ावेयर टेक्नॉलाजी, विप्रो टेक्नॉलाजी, क्यू.ए. इन्फोटेक प्रमुख थीं। जिन्होंने सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट के क्षेत्र में छात्रों का चयन किया। मोहन एनर्जी, सोनालिका ट्रैक्टर, पोलीमेडिक्योर, असाही ग्लास, हिन्दुस्तान नेशनल ग्लास, एस.के.एच. ग्रुप (कृष्णा मारुती), अमर राजा बैट्री, एवरेस्ट ब्लोअर, के.आई.कान्क्यूब प्रा.लि., प्रिज्म सीमेन्ट, मोन्टेकार्लो लिमिटेड, विन्ड मोलर, कान्गरुएक्स एशिया पेसिफिक, पद्मिनी वी.एन.ए. आदि ने मैन्यूफेक्चरिंग, इलैक्ट्रोनिक्स, आर.एण्ड.डी विभाग में छात्रों का चयन किया। टाटा कन्सलटेन्सी सर्विसेज में 48, एन.टी.टी. डाटा में 25, एन.आई.आई.टी में 14, विप्रो में 07, इन्फोसिस में 06, इन्फोगेन में 06, हिताची कन्सलटेन्सी 01, जारो एजूकेशन में 02, नोवेक टेक्नोलॉजी में 07 छात्र/छात्राओं का चयन हो चुका है।

सत्र 2021 में हिन्दुस्तान कालेज ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नालॉजी में अब तक 60 छात्र-छात्राऐं चयनित हो चुके हैं

कम्प्यूटर साइन्स इंजीनियरिंग/इनफोर्मेशन टेक्नालॉजी में 60 कम्पनियाँ, इलैक्ट्रोनिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग/इलैक्ट्रिकल एण्ड इलैक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में 35 कम्पनियाँ, मेकेनिकल इंजीनियरिंग/आटो मोबाइल में 40 कम्पनियाँ, बायोटेक/केमिकल में 34 कम्पनियाँ ने कालेज के छात्र/छात्राओं को विभिन्न जॉब रोल (टेक्नीकल व मैनेजमेन्ट) की चयन प्रक्रिया में शामिल किया। सत्र 2021 में हिन्दुस्तान कालेज ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नालॉजी में अब तक 60 छात्र-छात्राऐं चयनित हो चुके हैं। शुरुआत सितम्बर माह में ‘‘जैमिनाई सौल्यूशंस’’ कंपनी ने वर्चुअल चयन प्रक्रिया द्वारा बी0टैक के 04 छात्र-छात्राओं का चयन किया किया जिसमें 03 हिन्दुस्तान कॉलेज के और 01 आनंद इंजीनियंरिंग कॉलेज के छात्र शामिल हैं, को 6 LPA – 5.6 LPA के पैकेज पर चयनित किया था।

20000 से अधिक छात्रों और 40000 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में अच्छे पदों पर पूर्व छात्र सेवाऐं दे रहे हैं

       शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (एस.जी.आई.) उत्तर भारत के सबसे बड़े शैक्षिक समूहों में से एक है, जिसमें आगरा और मथुरा इलाके में 3 परिसरों, ग्रेटर नोएडा में कला विश्वविद्यालय, 20 कॉलेज 180 एकड़ के विशाल कैंपस, और कैम्पस में 20000 से अधिक छात्रों और 40000 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में अच्छे पदों पर पूर्व छात्र अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। इस अवसर पर, शारदा ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री वाई के गुप्ता, कार्यकारी उपाध्याक्ष श्री वी.के. शर्मा ने भी इस महामारी के समय में छात्रों की इतनी बड़ी संख्या में चयन होने पर प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। हिन्दुस्तान कॉलेज के निदेशक, डॉ0 राजीव कुमार उपाध्याय ने छात्रों को उनके चयन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और इसके साथ ही ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना भी की।

Dr. Bhanu Pratap Singh