धड़ाधड़ खुलासे के बाद भी नहीं रुक रहे अपराध, 6 दिन में 4 हत्याएं

BUSINESS Crime HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। कान्हा की नगरी को किसी की नजर लग गई है। पुलिस के धडाधड खुलासों के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहे हैं। छह दिन के अंदर चौथी हत्या से लोग सहम गये हैं। इनमें से दो का खुलासा पुलिस कर चुकी है। तीसरी घटना के खुलासे के करीब है। इसी बीच सोमवार की सुबह एक हत्या कांड और हो गया।


दिनदहाड़े किसान की गोली मार कर हत्या, खेत पर फसल देखने गया था किसान
सोमवार की तड़के थाना नौहझील क्षेत्र के गांव घड़ी रायकरण में खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्यारों ने गोली किसान के सिर में मारी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच लगी है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सकी है। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। 35 वर्षीय किसान विनोद रोजाना की तरह सोमवार की सुबह खेत की रखवाली करने के लिए गया था। इन दिनों गेहूं की फसल में गाय और आवारा पशु घुस जाते हैं, इस कारण वह जानवरों की रखवाली करने के लिए गया था। तभी घात लगाए हुए बैठे अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन खून से लथपथ विनोद को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की हत्या की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल और उसके बाद जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जांच पड़ताल शुरु कर दी। मृतक के चाचा जगपाल ने बताया कि सोमवार सुबह करीब चार बजे अज्ञात लोगों ने उसके भतीजे विनोद कुमार उम्र 35 वर्ष को गोली मार दी। जिसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृतक घोषित कर दिया गया है। पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है। एसपी देहात श्रीश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने सूचना दी है कि विनोद नाम के व्यक्ति को गोली लगी है। जिससे उसकी मौत हो गई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

नहीं रुक रहे अपराध, 6 दिन में 4 हत्याएं

इससे पहले 16 दिसम्बर को यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे, 16 से 19 दिसम्बर तक तीन हत्या की सनसनी खेज वारदात हुईं। तीनों ही वारदात बाहरी लोगों के साथ हुई। बाहर से यहां आकर हत्या को अंजाम दिया गया। रात को हरियाण के टप्पल निवासी शिव कुमार को यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट पर लाकर मौत के घाट उतर दिया गया। 16 दिसम्बर की सुबह युवक का शव बरामद हुआ। युवक का हत्यारा भी उसी के गांव का निकला। हत्या में युवक की पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 16 दिसम्बर की सुबह ही गोवर्धन के उर्मिला गैस्ट हाउस में गांव तसई थाना कठूमर जिला अलवर राजस्थान के रहने वाले युवक का शव मिला था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पडोसिन को गिरफ्तार किया। दोनों यहां आकर गैस्ट हाउस में रूके और रात में महिला ने हारून को मौत के घाट उतार दिया । इसके बाद महिला फरार हो गई थी।  


कार रुकवाकर फायरिंग

19 दिसम्बर की शाम को करीब आठ बजे फिर हत्या की सनसनी खेज वारदात को अंजाम दे दिया गया।फरीदाबाद के एमआईटी मार्केट जे ब्लॉक निवासी सुनील कुमार अपनी पत्नी प्रीति के साथ रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी इटोस कार से कोकिलावन स्थित शनिदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। इसी बीच कोसीकलां के शालीमार रोड पर नरसी विलेज के सामने पीछे से बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश युवक आए और उसकी कार को ओवर टेक कर रुकवा लिया। पति के बराबर आगे की सीट पर बैठी प्रीति ने कार का शीशा नीचे किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने दंपती को निशाना बनाकर फायरिग कर दी। प्रीति की कनपटी में गोली लग गई, जबकि दूसरी गोली सुनील के बांए हाथ में जा लगी। प्रीति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Dr. Bhanu Pratap Singh