मणिपुर में मतदान के बीच हिंसा: बस पर फेंका बम, दो लोगों की मौत

मणिपुर में मतदान के बीच हिंसा: बस पर फेंका बम, दो लोगों की मौत

REGIONAL


मणिपुर के विधानसभा चुनाव में 11 बजे तक 28 फीसदी मतदान हुआ। इसी बीच अलग-अलग इलाकों में हिंसा भी हुई। बीजेपी से कुछ दिनों पहले निष्कासित किए गए नेता के घर पर बम फेंका गया तो वहीं दूसरी तरफ एक बस पर हमला किया गया। बस कुछ वोटर्स को लेकर वोटिंग सेंटर की तरफ जा रही थी। इन घटनाओं में दो लोगों की मौत होने की सूचना है।
मणिपुर में चल रहे शांतिपूर्ण मतदान के बीच अलग-अलग हिंसा की घटनाएं हुईं। पहली घटना थौबल जिले में और दूसरी सेनापति जिले में हुई। इन घटनाओं में दो लोगों के मारे जाने की सूचना है।
बीजेपी नेता के घर पर फेंका गया बम
इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित नेता सी बिजॉय के आवास पर देसी बम फेंका। पुलिस ने बताया कि यह घटना राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात की है।
विस्फोट में कोई घायल नहीं
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दुपहिया वाहन पर आए दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा किए गए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है। भाजपा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पिछले महीने बिजॉय को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। बिजॉय ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह हमला संभवत: मेरे लिए चेतावनी है, मुझे राजनीतिक तौर पर चुप करने के लिए मेरे घर पर बम फेंका गया है।’
पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। दूसरी घटना सेनापति जिले के माओ में हुई। अज्ञात बदमाशों ने मतदाताओं को ले जा रही एक बस पर हमला कर दिया। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं।
-एजेंसियां

Dr. Bhanu Pratap Singh