शिवसेना सांसद संजय राउत को क्यों हो रही है अखिलेश यादव की चिंता?

शिवसेना सांसद संजय राउत को क्यों हो रही है अखिलेश यादव की चिंता?

POLITICS


उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 10 मार्च को आने हैं। विधानसभा चुनाव रिजल्ट से पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। संजय राउत ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां रिजल्ट आने से पहले बीजेपी विपक्षी नेताओं को फोन टैप करा रही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने से पहले बीजेपी ने यही किया था।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि देश मे जहां चुनाव शुरू है और जल्द ही नतीजे आनेवाले हैं, वहां के विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि गोवा में भी फोन टैपिंग का महाराष्ट्र पैटर्न शुरू है।
दिगंबर कामत ने जाहिर की चिंता
संजय राउत ने कहा कि गोवा के प्रमुख नेताओं का फोन टैप हो रहा है। दिगंबर कामत ने उनका फोन टैप होने की चिंता जाहिर की है। उनके अलावा अन्य कांग्रेस के नेताओं ने भी उन्हें बताया है कि उनके फोन टैप कराए जा रहे हैं।
अखिलेश यादव की हो रही चिंता
शिवसेना सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी विपक्षी नेताओं के फोन टैप कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अखिलेश यादव की चिंता हो रही है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने हाल ही में उनका और उनके नेताओं का फोन टैप कराने के आरोप लगाए थे।
दो साल पहले महाराष्ट्र में भी यही किया था
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में भी बीजेपी ने दो साल पहले 2019 में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने से पहले यही किया था। नेताओं के फोन टैप कराए थे। यह मामला सबके सामने है और आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
-एजेंसियां